12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sab Kushal Mangal Premiere: राजनेता के रोल में जंच रहे एक्‍टर अक्षय खन्ना, यहां देखें फिल्‍म

akshaye khanna starrer sab kushal mangal trailer release priyank sharma and riva kishan video bud : एक्‍टर अक्षय खन्‍ना की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'सब कुशल मंगल' का मोस्‍ट अवेटिड ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में 'अक्षय खन्ना' का नया और शानदार किरदार है. एक युवा महिला, एक टीवी एंकर और एक स्थानीय बिग-शॉट की तीन-तरफ़ा प्रेम कहानी. अक्षय खन्ना एक छोटे शहर के गुंडे और राजनेता की भूमिका में दिखाई देंगे.

एक्‍टर अक्षय खन्‍ना की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ का मोस्‍ट अवेटिड ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में ‘अक्षय खन्ना’ का नया और शानदार किरदार है. एक युवा महिला, एक टीवी एंकर और एक स्थानीय बिग-शॉट की तीन-तरफ़ा प्रेम कहानी. अक्षय खन्ना एक छोटे शहर के गुंडे और राजनेता की भूमिका में दिखाई देंगे, जिनके पास शादी करने के अपने तरीके हैं, ताकि वह अपने पवित्र व्यक्तित्व को बनाए रख सकें.

फिल्म एक जॉली राइड है जो आपको अपनी विचित्र और शानदार कॉमेडी से आपका दिल जीत लेगी. एक पारिवारिक मनोरंजन जो आपको हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देगा. इस महामारी के समय में, यह फिल्म समय की जरूरत बन जाती है और आपको एक लाइट और अच्छे मूड में ले जाएगी.

करण विश्वनाथ कश्यप द्वारा अभिनीत इस फिल्म में अक्षय खन्ना सहित प्रियांक शर्मा, रीवा किशन मुख्य भूमिकाओं में है और सतीश कौशिक, राकेश बेदी और सुप्रिया पाठक सहायक भूमिकाओं में हैं. ‘सब कुशल मंगल’ का विशेष रूप से इरोस नाउ पर प्रीमियर 4 दिसंबर 2020 से शुरू हो गया है! इस गुदगुदाने और बहुत अधिक शानदार कंटेंट का आनंद लेने के लिए अभी लॉग इन करें! https://bit.ly/39G62Bl

Also Read: Bigg Boss 14 : ये हैं बिग बॉस के टॉप 4 फाइनालिस्‍ट, राहुल वैद्य को खुद सलमान खान ने घर से निकाला, VIDEO

बता दें कि, अक्षय खन्‍ना ने हाल ही में फिल्‍म ‘ढिसूम’ में निगेटिव किरदार निभाया था. इत्‍तेफाक से वे फिर एकबार इसी अवतार में पर्दे पर नजर आ सकते हैं. वर्ष 1969 में आई बी आर चोपड़ा की फिल्‍म ‘इत्‍तेफाक’ में वे खलनायक की भूमिका में होंगे. क्लासिक थ्रिलर ‘इत्तेफाक’ में सुपरस्‍टार राजेश खन्‍ना और नंदा ने मुख्‍य किरदार निभाये थे. इस फिल्‍म की कहानी को नये अंदाज में पेश किया जायेगा. फिल्‍म के निर्माता करण जौहर होंगे और शाहरुख खान फिल्‍म को प्रोड्यूस करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें