18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलिया भट्ट सिर्फ 9 साल की उम्र में पहली बार मिली थी रणबीर से, देखते ही हो गई उनकी मुरीद

आलिया भट्ट ने बताया कि कैसे उन्होंने पहली बार 9 साल की उम्र में रणबीर कपूर से मुलाकात की थी, जब वह संजय लीला भंसाली की फिल्म के ऑडिशन के लिए गई थीं. साल 2022 में दोनों ने शादी कर ली और उनकी एक बेटी राहा है.आलिया और रणबीर की कुल संपत्ति लगभग 885 करोड़ है.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आज इंडस्ट्री के सबसे प्यारे जोड़ों में से एक हैं, उनके साथ उनकी बेटी राहा कपूर भी हैं. दोनों स्टार्स कि साथ साथ उनकी बेटी राहा को भी फैन्स का ढेर सारा प्यार मिलता है. आये दिन आलिया अपने सोशल मीडिया पे राहा और रणबीर की तस्वीरे शेयर करती है. पिछले साल सऊदी अरब में रेड सी फिल्म फेस्टिवल के दौरान, ‘गंगूबाई’ अभिनेत्री आलिया ने अपने पति और जीवन साथी रणबीर कपूर से मिलने की दिल को छू जाने वाली स्टोरी शेयर करी. 31 वर्षीय अभिनेत्री ने इवेंट के दौरान बताया कि कैसे उन्होंने एक फिल्म सेट पर रणबीर से पहली बार मुलाकात की थी, जब वह सिर्फ नौ साल की थीं. उन्होंने बताया कि उस वक्त उन्हें यह बिल्कुल भी नहीं पता था कि वह जिस  से मिलीं, वह एक दिन उनके पति बनेंगे आलिया ने आगे कहा कि कैसे उनको पहली मुलाक़ात में ही रणबीर पे क्रश हो गया था.

Raha-Kapoor
आलिया भट्ट सिर्फ 9 साल की उम्र में पहली बार मिली थी रणबीर से, देखते ही हो गई उनकी मुरीद 2

रेड कार्पेट इवेंट के दौरान, 30 वर्षीय अभिनेत्री ने रणबीर के साथ अपनी पहली मुलाकात की कहानी साझा की. उन्होंने बताया कि फिल्म सेट पर हुई इस मुलाकात के दौरान उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था एक दिन उनकी शादी रणबीर से हो जाएगी. आलिया भट्ट का प्यार रणबीर के लिए किसी से नहीं छुपा साल 2012 में जब आलिया अपनी डेब्यू फ़िल्म “स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर” के प्रमोशन के लिए “कॉफ़ी विद् करण” में वरुण और सिद्धार्थ के साथ आयी थी तब भी एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने रणबीर से शादी करने की इच्छा जताई थी.

Also read:- Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: इन फोटोज को देखने के बाद कन्फर्म है सोनाक्षी और जहीर की शादी? आप भी देखें….

Also read:- हाल में ही पापा बने वरुण धवन ने शुरू की अपने अपकमिंग एक्शन फिल्म की शूटिंग, फैन्स के साथ शेयर किए फिल्म के BTS

आलिया ने बताया ये याद उनके लिए बहुत यादगार है. उन्होंने बताया कि कैसे उस समय वो केवल संजय लीला भंसाली को देख रही थी, क्योंकि वो उनके निर्देशन की बहुत बड़ी फैन थी, “मैंने रणबीर की तरफ़ देखा तक नहीं मेरा ध्यान केवल संजय सर की तरफ़ था” तब रणबीर केवल 19 साल के थे और फ़िल्मी दुनिया में डेब्यू नहीं किया था, आलिया ने ये भी बताया कि कैसे उनकी मां उस ऑडिशन के लिए सिर्फ़ इसलिए मानी क्योकि वो संजय लीला भंसाली की फिल्म के लिए था. बाद में रणबीर ने साल 2007 में आयी फ़िल्म सावरियाँ से बॉलीवुड में डेब्यू किया जो संजय द्वारा ही निर्देशित थी, साल 2022 में आलिया ने भी संजय के साथ फ़िल्म “गंगुबाई” में कम किया. फ़िलहाल आलिया , रणबीर और विकी संजय लीला भंसाली की आने वाली फ़िल्म “लव एंड वॉर” में एक साथ नज़र आयेंगे.

साल 2022 में दोनों स्टार्स ने एक फैमिली गेदरिंग में शादी कर ली, जिससे उनकी एक प्यारी बेटी राहा भी है। आलिया और रणबीर की कुल संपत्ति लगभग 885 करोड़ है.

Also read:- Ranbir Kapoor की एनिमल पार्क का कर रहे वेट? तो उससे पहले विशलिस्ट में एड कर ले उनकी ये फिल्में, देखकर मजा आ जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें