25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नन्ही प्रिसेंस के लिए हुए सख्त, बेटी से मिलने की किसी को नहीं मिलेगी इजाजत

बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पेरेंट्स बन गए है. आलिया ने रविवार को एक नन्ही परी को जन्म दिया है. दोनों अस्पताल से घर भी लौट आए है. ऐसे में अब आलिया और रणबीर ने अपने बेटी से मिलने के लिए नो-एंट्री का बोर्ड लगा दिया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बी-टाउन के फेवरेट कपल में से एक है. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पसंद है. दोनों ने बीते 6 नवंबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. आलिया ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. एक्ट्रेस अपनी नन्ही परी को लेकर अस्पताल से घर आ गई है. कपल के दोस्त बेबी की एक झलक पाने के लिए बेताब है. सभी घर आकर नन्ही प्रिंसेस से मिलना चाहते है. हालांकि नये पेरेंट्स ने अब बेबी से मिलने के लिए घर में नो एंट्री लगा दी है. इसका मतलब है कि कोई भी अलिया की लाडली से मिल नहीं सकता है.

आलिया भट्ट की बेटी से नहीं मिल सकते है कोई भी दोस्त

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, पूरा कपूर और भट्ट परिवार नहीं चाहता कि बच्चे की तस्वीरें बाहर हो या वह शटरबग्स की ओर से सार्वजनिक रूप से क्लिक किए जाए. ऐसे में रणबीर और आलिया के दोस्त भी बेबी के साथ न तो फोटो क्लिक करवा सकते है. न ही उनसे बिना कोविड नेगिटिव रिपोर्ट के मिल सकते है. बच्ची को किसी भी प्रकार की इनफेक्शन न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा.

आलिया ने ऐसे दी गुडन्यूज

बता दें कि कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंध गए थे. आलिया- रणबीर के वेडिंग और प्री वेडिंग फोटोज खूब वायरल हुए थे. इसके बाद 27 जून को आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज फैन्स के साथ शेयर की. आलिया भट्ट ने एक तस्वीर शेयर की थी, जो अस्पताल से थी और इसमें उनके साथ रणबीर भी मौजूद थे. वहीं 6 नवंबर को आलिया भट्ट ने बेटी को जन्म दिया और एक प्यारा सा इंस्टा पोस्ट करते हुए इसकी भी जानकारी फैंस के साथ शेयर की.

Also Read: Alia Baby Name: क्या होगा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बेबी का नाम, दादी नीतू कपूर ने दिया ये हिंट
इन फिल्मों में नजर आएंगी आलिया भट्ट

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आज़मी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा आलिया का हॉलीवुड डेब्यू ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ और फरहान अख्तर की ‘जी ले जरा’ भी पाइपलाइन में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें