19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां बनने के बाद Alia Bhatt की पहली तसवीर आई सामने, नन्हीं प्रिंसेस को गोद में पकड़े दिखे पापा रणबीर कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अब अपनी नन्ही प्रिंसेस को लेकर घर आ गए है. कपल की बेटी की पहली तसवीर सामने आ चुकी है. फोटो में आलिया जहां कार के बाहर देख रही है, वहीं रणबीर बेटी को हाथ में लेकर प्यार कर रहे है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बी-टाउन के फेवरेट कपल में से एक है. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पसंद है. पांच साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद रणबीर और आलिया ने अप्रैल में एक दूसरे संग शादी रचा ली. दोनों ने बीते 6 नवंबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. आलिया ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. अब एक्ट्रेस अपनी नन्ही परी को लेकर अस्पताल से घर आ गई है. कपल की बेटी की पहली तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

आलिया की बेटी की पहली तसवीर आई सामने

नए माता-पिता बने रणबीर और आलिया को अपनी छोटी राजकुमारी के साथ अस्पताल से बाहर निकलते देखा गया. एक तरफ जहां आलिया भट्ट खिड़की की ओर देख रही थी. वहीं पापा रणबीर कपूर ने बेबी को गोद में सुलाया हुआ था. एक्टर पूरी तरह बेटी के प्यार में खोये दिख रहे थे. इस दौरान आलिया को ब्लैक कलर का कम्फर्टेबल आउटफिट में देखा जा सकता है.

आलिया ने ऐसे दी गुडन्यूज

बता दें कि कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंध गए थे. आलिया- रणबीर के वेडिंग और प्री वेडिंग फोटोज खूब वायरल हुए थे. इसके बाद 27 जून को आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज फैन्स के साथ शेयर की. आलिया भट्ट ने एक तस्वीर शेयर की थी, जो अस्पताल से थी और इसमें उनके साथ रणबीर भी मौजूद थे. वहीं 6 नवंबर को आलिया भट्ट ने बेटी को जन्म दिया और एक प्यारा सा इंस्टा पोस्ट करते हुए इसकी भी जानकारी फैंस के साथ शेयर की.

रणबीर कपूर हुए थे बेहद इमोशनल

रणबीर कपूर बेबी को देखकर काफी इमोशनल हो गए. सूत्र के अनुसार, रणबीर इतने खुश थे कि हमने कभी नहीं देखा. अपनी बेटी को देखकर वो बहुत खुश थे और उनके आंसू नहीं रूक रहे थे. जैसे ही उन्होंने अपनी बेटी को गोद में उठाया, वह रोने लगे और उसे देखकर सभी की आंखों में आंसू आ गए.

Also Read: Alia Baby Name: क्या होगा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बेबी का नाम, दादी नीतू कपूर ने दिया ये हिंट
इन फिल्मों में नजर आएंगी आलिया भट्ट

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आज़मी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा आलिया का हॉलीवुड डेब्यू ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ और फरहान अख्तर की ‘जी ले जरा’ भी पाइपलाइन में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें