15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम चरण और जूनियर NTR से आलिया भट्ट ने की ये शिकायत, साउथ सुपरस्टार ने दिया ऐसा जवाब

फिल्म निर्माता एसएस राजामौली की आगामी फिल्म आरआरआर से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं और उन्होंने स्क्रीन पर अपना किरदार निभाने की तैयारी करते हुए तेलुगु भी सीखी है. जहां वह सेट पर खूब मस्ती करती हैं.

फिल्म निर्माता एसएस राजामौली की आगामी फिल्म आरआरआर से आलिया भट्ट तेलुगु सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं और उन्होंने स्क्रीन पर अपना किरदार निभाने की तैयारी करते हुए तेलुगु भी सीखी है. जहां वह सेट पर खूब मस्ती करती हैं. वहीं आलिया ने शिकायत की है कि जब वे फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो राम चरण और जूनियर एनटीआर ने उन्हें इग्नोर किया. आलिया फिल्म में सीता की भूमिका निभा रही हैं जो राम चरण की प्रेमिका हैं.

शनिवार को आलिया भट्ट ने हैदराबाद में टॉलीवुड मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान आलिया ने शिकायत की कि राम चरण ने सेट पर उनसे मुश्किल से बात की. जिस पर चरण का प्यारा सा जवाब आया, “मुझे शर्म आ रही थी क्योंकि तुम बहुत खूबसूरत हो.”

सेट पर राम चरण और जूनियर एनटीआर के बीच दोस्ती के बारे में बात करते हुए, आलिया ने साझा किया कि यह एक अच्छा समय था. आलिया भट्ट ने मजाकिया लहजे में कहा, “जब हम ‘आरआरआर’ के सेट पर थे, राम चरण और जूनियर एनटीआर केवल तेलुगु में बैठकर बात करते थे. मैंने उन्हें एक-दूसरे की टांग खींचते हुए देखा और निश्चित रूप से उन्होंने मेरी मौजूदगी को इग्नोर कर दिया.”

इस दौरान तेलुगू में बोलते हुए आलिया ने भी सभी को इंप्रेस किया. वहीं आलिया की तारीफ करने वाले राजामौली ने कहा कि, आलिया ने एक साल के लिए तेलुगु सीखी है और वह अब भाषा से काफी परिचित हैं. आलिया ने कहा, “लॉकडाउन के दौरान, मैंने जूम कॉल पर तेलुगु बोलना सीखा. मैं राजामौली सर से पर्सनली नहीं मिल सकती थी, और इसलिए हमने भाषा में बातचीत करने के लिए डिजिटल स्पेस का इस्तेमाल करने की कोशिश की.”

Also Read: कंगना रनौत के घर पहुंचा विक्की कैटरीना का भेजा गया तोहफा, एक्ट्रेस ने तसवीर शेयर कर ऐसे दी बधाई

गौरतलब हैं कि, RRR 7 जनवरी 2022 को दुनिया भर में स्क्रीन पर आएगी. फिल्म में जूनियर एनटीआर ने कोमाराम भीम की भूमिका निभा रहे हैं, राम चरण ने अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका में हैं और आलिया भट्ट ने सीता की भूमिका में नजर आयेंगी. अजय देवगन के रोल को ‘ताकत’ का मास्टर दर्शाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें