La Ilaaj Song: आलिया भट्ट की डार्लिंग्स का नया गाना ‘ला इलाज’ रिलीज, दिखी इमोशनल कहानी

आलिया भट्ट फिलहाल अपनी आगामी नेटफ्लिक्स फिल्म डार्लिंग्स की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. अब फिल्म का नया गाना 'ला इलाज' (La Ilaaj) रिलीज कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2022 7:02 PM

La Ilaaj - Darlings | Alia Bhatt & Vijay Varma | Arijit Singh | Vishal Bhardwaj | Gulzar

आलिया भट्ट फिलहाल अपनी आगामी नेटफ्लिक्स फिल्म डार्लिंग्स की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. अब फिल्म का नया गाना ‘ला इलाज’ (La Ilaaj) रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है. इस फिल्म में आलिया के किरदार बदरुनिसा की कहानी है जो घरेलू हिंसा का शिकार होती है और फिर पति हमजा शेख (विजय वर्मा) से बदला लेती हैं. गाने की शुरुआत आलिया भट्ट हाथ में कुल्फी लिए सड़क के पास बैठी है. यह उनके पति हमजा शेख के साथ खट्टे-मीठे संबंधों पर प्रकाश डालता है. गाने के एक हिस्से में आलिया फर्श पर चेहरे डर से लेटी नजर आती हैं. गाने का अंत आलिया के ग्लैमरस ट्रांसफॉर्मेशन के साथ होता है.

Alia Bhatt is currently awaiting the release of her upcoming Netflix film Darlings. Now the new song of the film ‘La Ilaaj’ has been released. This song is sung by Arijit Singh. The film tells the story of Alia’s character Badrunisa who is a victim of domestic violence and then takes revenge on her husband Hamza Sheikh (Vijay Verma). The beginning of the song Alia Bhatt is sitting near the road with a kulfi in her hand. It throws light on her sour-sweet relationship with her husband Hamza Shaikh. In one part of the song, Alia is seen lying on the floor in fear. The song ends with Alia’s glamorous transformation.

Next Article

Exit mobile version