Alia Bhatt: जिगरा निर्देशक ‘वासन बाला’ ने किया खुलासा, आलिया भट्ट हो चुकी हैं इस गंभीर बीमारी का शिकार

Alia Bhatt: आलिया भट्ट गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. 31 वर्षिय आलिया ADHD की शिकार हो चुकी हैं. इस बात का खुलासा जिगरा के निर्देशक वासन बाला ने किया है.

By Shweta Pandey | October 14, 2024 3:51 PM

Alia Bhatt: आलिया भट्ट अपनी फिल्म जिगरा को लेकर अभी सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म में आलिया का रोल बिल्कुल ही अलग है. एक्शन और इमोशन से भरा जिगरा मूवी रिलीज हो गई है. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. इस बीच जिगरा के निर्देशक वासन बाला ने खुलासा किया है कि आलिया भट्ट एक गंभीर बीमारी का शिकार हो चुकी हैं.

इस गंभीर बीमारी का शिकार हैं आलिया भट्ट

फिल्म जिगरा निर्देशक वासन बाला ने आलिया को लेकर एक चौंकने वाला खुलासा किया है. अभिनेत्री आलिया भट्ट अटेंशन-डेफिसिट/हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. अटेंशन डेफिसिट जैसी बीमारी में किसी भी एक काम पर लगातार ध्यान नहीं लगता है. जो लोग एडीडी से जूझ रहे होते हैं उन्हें किसी भी एक काम में बहुत ज्यादा देर तक फॉक्स बनाए रखने में दिक्कत होती है. अटेंशन-डेफिसिट/हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर के शिकार लोग किसी भी काम को जल्दी खत्म करने में लगे रहे हैं. यहीं नहीं अटेंशन-डेफिसिट से पीड़ित व्यक्ति को बार-बार गुस्सा, चिड़चिड़ापन, शरीर में बचैनी, हर बात पर कंफ्यूज रहना, बार-बार मूड बदलना साथ ही कोई भी बात जल्दी भूलना और एक जगह स्थिर बैठने में दिक्कत होती है. इस समय आलिया भट्ट अटेंशन-डेफिसिट से जूझ रही हैं.

Also Read: आलिया भट्ट के पति रणबीर कपूर दोबारा बने हैं दूल्हा, बारातियों के साथ जमकर किया डांस, वीडियो देखिए

जिगरा निर्देशक ने किया खुलासा

आलिया भट्ट, हाल ही में रिलीज़ हुई अपनी फिल्म ‘जिगरा’ के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं. इस फिल्म के निर्देशक वासन बाला ने खुलासा किया कि उन्हें चिकित्सकीय रूप से ADHD (अटेंशन-डेफिसिट/हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर) का पता चला था. आलिया भट्ट के साथ अपनी बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मनोवैज्ञानिक परीक्षण के बाद उन्हें पता चला कि वह ADHD (अटेंशन-डेफिसिट/हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर) स्पेक्ट्रम पर हैं. अपने बचपन के बारे में बताते हुए आलिया ने बताया कि कैसे वह अक्सर कक्षाओं में या बातचीत के दौरान ध्यान भटका देती थीं, कुछ ऐसा जो उनके दोस्तों ने हमेशा नोटिस किया था. हालांकि हाल ही में उन्हें इसके पीछे का कारण समझ में आया है.

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Next Article

Exit mobile version