15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलिया भट्ट-करीना कपूर से लेकर विक्की कौशल-कैटरीना कैफ तक, सेलेब्स ने अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट की दिवाली

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सभी सेलेब्स ने बड़े ही धूमधाम के साथ दिवाली सेलिब्रेट किया. एक तरफ जहां विक्की कौशल ने कैटरीना के साथ घर में लक्ष्मी पूजा की, वहीं आलिया भट्ट को भी रणबीर के साथ पूजा करते देखा गया.

बॉलीवुड सेलेब्स ने इस साल दिवाली को बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया. कई स्टार्स ने शादी के बाद अपनी पहली दिवाली मनाई. इनमें विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का नाम शामिल हैं, जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी. कपल ने घर में देवी लक्ष्मी की विशेष पूजा की. विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी और कैटरीना की एक प्यारी सी तसवीर शेयर की. इस फोटो में कपल अपने घर पर लक्ष्मी पूजा कर रहे थे. कैटरीना ने गुलाबी सलवार के साथ एक सफेद कुर्ता पहना था और सिर पर पीले रंग का दुपट्टा लिया. इस बीच, विक्की ने एक सफेद कुर्ता पायजामा सेट पहना.

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने ऐसे सेलिब्रेट की दिवाली

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने भी अपने परिवार वालों के साथ धूमधाम के साथ दिवाली सेलिब्रेट किया. कपल ने मां नीतू कपूर और सोनी राजदान के साथ पूजा किया. आलिया की बहन शाहीन भट्ट ने भी उनके साथ त्योहार मनाया. नीतू ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इसकी एक झलक फैंस के साथ शेयर की. तस्वीर में नीतू हाथ में तेल का दीपक लेकर आरती करती दिख रही है, जबकि रणबीर ने एक हाथ से घंटी बजाई और दूसरे हाथ से आलिया को पकड़ रखा था. आपको बता दें कि दोनों कपल अप्रैल में शादी के बंधन में बंधे थे और जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले है.

Also Read: Kareena Kapoor: मर्सिडीज से लेकर Louis Vuitton के मास्क तक, इन महंगी चीजों की शौकीन हैं करीना कपूर; PHOTO
करीना ने अपने बच्चों के साथ सेलिब्रेट की दिवाली

करीना कपूर ने दिवाली का त्योहार पति सैफ अली खान और दोनों बेटों के साथ मनाया. एक्ट्रेस ने सेलिब्रेशन की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की. फोटो में जहां करीना सैफ और तैमूर पोज देते नजर आए, वहीं जहांगीर ने पोज न देने का फैसला करते हुए फर्श पर लेट गए. पहली दो तस्वीरों में करीना और सैफ अपने नए घर में रंगोली के साथ स्टाइल में पोज देते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद टिम और जेह की एक तस्वीर है, जो रोशनी से सजी एक खिड़की के बाहर देख रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें