17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

160 साल पुरानी साड़ी में छाईं अनंत-राधिका की शादी में एक बॉलीवुड सुपरस्टार, जानिए कौन है वो?

अनंत और राधिका की शादी के बीती रात हुए इवेंट में बॉलीवुड की ये टॉप हेरोइन नजर आयी 100 साल से भी पुरानी सारी में, आप भई डालिये एक नजर.

Alia bhatt: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को हुई. इस शादी में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की. शादी में बॉलीवुड का लग भग हार सितारा शादी कि शोभा बढ़ाने वहां आया. शाहरुख से लेके दीपिका तक, बच्चन परिवार से लेके शाहिद- मीरा सब वहां पर मोजूद थे. सभी को ट्रेडिशनल में देख के फैन्स जम के प्यार लूटा रहे है, वाहीं इसी बीच अल्फा स्टार कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट ने अपनी ऑउटफिट से सबका ध्यान अपनी और खिचा है. आखिर क्या खासियत है उनकी सारी हैं सब ये कयास लगा रहे है

आलिया का खास अंदाज

आलिया भट्ट ने अनंत और राधिका की शादी में 160 साल पुरानी साड़ी पहनी. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस साड़ी में अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं.  फ्यूशिया पिंक कलर की इस साड़ी में आलिया ने गोल्डन सीक्विन्ड और हाथ की कढ़ाई वाला ब्लाउज पहना. यह साड़ी मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से है.

Alia Bhatt
आलिया भट्ट हाई-प्रोफाइल शादी में 160 साल पुरानी साड़ी में नजर आईं

Also read:शूटिंग शुरू: ‘अल्फा’ में जबरदस्त एक्शन करने को तैयार आलिया भट्ट

Also read:आलिया की ‘अल्फा’ बनेगी YRF स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म!

शादी का जश्न

अनंत और राधिका की शादी में बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी चमक बिखेरी. अंबानी फैमिली ने इस मौके को भव्य तरीके से मनाया. शादी के जश्न में हॉलीवुड स्टार्स से लेकर बॉलीवुड के सितारे सब शामिल हुए. बीती रात हुए इस फंक्शन में लग भग सारा बॉलीवुड आया था.

Alia Bhatt
आलिया भट्ट 160 साल पुरानी शुद्ध रेशम आशावली साड़ी पहनती हैं, जिसमें मनीष मल्होत्रा ​​के अभिलेखीय बुनाई संग्रह से 99% शुद्ध चांदी और 6 ग्राम असली सोना शामिल है.

अनंत-राधिका की कहानी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई पिछले साल दिसंबर में हुई थी. अब 7 महीने बाद वे शादी के बंधन में बंध चुके हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की शादी समारोह में देश-विदेश की कई हस्तियां उपस्थित हुई. उनकी शादी का वेडिंग इवेंट 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद के साथ लगभगशाम 6:00 बजे से शुरू होना है, और 14 जुलाई को रिसेप्शन के साथ शादी समारोह का कार्यक्रम समाप्त होगा.

Also read: Bollywood: नितिन बैद ने खुलासा किया कि एडिटर्स कैसे खराब एक्टिंग को अच्छा दिखाते हैं. रणवीर-आलिया के सीन काटना मजेदार, डायरेक्टर्स भी इस पर ध्यान देते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें