Ram Mandir : राम लला के स्वागत में आलिया भट्ट ने पहनी खास साड़ी, आंचल में समेटी सामायण की कहानी, देखें वीडियो

अयोध्या में राम मदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश के साथ दुनिया भर से अलग ही उत्साह देखने को मिला. राम लला के स्वागत में आम से लेकर खास सभी इस समारोह में उत्साह के साथ शामिल हुए. इस दौरान फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट ने बेहद खास साड़ी पहनी जिसका आंचल और बॉर्डर प्रभु राम की कहानी कह रहा था.

By Meenakshi Rai | January 23, 2024 4:48 PM
an image

साड़ी में रामायण की पूरी कहानी

Ram Mandir Alia Bhatt In Ayodhya: अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट भी अपने पति और फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर के साथ पारंपरिक भारतीय लुक में समारोह में पहुंची. इस दौरान उन्होंने एक खास साड़ी का चयन किया. नीली रंग की साड़ी में आलियाभट्ट बेहद सुंदर लग रही थी . मैचिंग पर्स और शॉल के बाद इनकी साड़ी पर जरा गौर से नजर डालेंगे तो पता चलेगा कि साड़ी का आंचल भी बेहद खास डिजाइन का था. जिस पर कारीगर ने अपनी कारीगरी से रामायण की पूरी कहानी बतायी .

https://twitter.com/rayfilm/status/1749728733316145273

बॉर्डर पर रामायण की झलक

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बेहद सिंपल लुक में बिना हेवी जुलरी के पहुंची आलिया भट्ट की साड़ी ने सभी की नजरों को खींचा. जिसमें रंगीन तारों से कढ़ाई गई है बेहद फाइन कढ़ाई जिसमें बॉर्डर पर रामायण की झलक थी . साड़ी में बहुत ही सुंदर लग रही आलिया की साड़ी ने कई दिलों को जीत लिया. वनवास का दृश्य हो या सीता हरण . साड़ी कैसे रामायण की कहानी कह सकती है फैंस इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है.

स्पेशल साड़ी के साथ सादगी भरा अंदाज

फिल्मी पर्दे पर अपनी एक्टिंग से दर्शकों को इंप्रेस करने वाली आलिया हर बार की तरह अपनी नेचुरल लुक , स्पेशल साड़ी के साथ सादगी भरे अंदाज से अपने चाहने वालों का दिल जीत लिया. अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आलिया ने जो साड़ी पहनी उस पर मोटिफ्स के जरिए पूरी रामायण को दर्शाया गया

भगवान राम, हनुमान और राम सेतु की कढ़ाई

रणबीर कपूर के साथ रामनगरी अयोध्या पहुंची आलिया भट्ट की फोटोज जितनी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उतनी ही पसंद भी आ रही है. सभी उनकी ड्रेसिंग सेंस की खूब तारीफ कर रहे हैं उनकी साड़ी के किनारों पर गोल्डन जरी का वर्क , पल्लू के किनारों पर एंब्रायडरी और मोटिफ्स में भगवान राम, हनुमान और राम सेतु की कढ़ाई की गई है.


Also Read: Ram Lala ki Aarti: रामलला की 24 घंटे के आठों पहर होगी अष्टयाम सेवा, जानें आरती पूजा का समय

Exit mobile version