अल्लू अर्जुन तंजानिया में फैमिली संग बिता रहे समय,Serengeti Park में पत्नी संग पोज देते दिखे पुष्पा स्टार

अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सेरेनगेटी नेशनल पार्क की तसवीर साझा की है. इन तसवीरों में चारों व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. वो फैंस को फैमिली गोल्स दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2022 2:45 PM

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इस समय वेकेशन पर है. पुष्पा: द राइज की सक्सेस इंज्वॉय करने के बाद सुपरस्टार फिलहाल फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. उन्होंने अपने परिवार के साथ एक तसवीर शेयर की है जिसमें वो अपनी पत्नी स्नेहा और दोनों बच्चों अल्लू अरहा, अल्लू अयान के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. बता दें कि अल्लू अर्जुन इस समय तंजानिया में हैं. एक्टर खुद भी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और अपनी तसवीरें और वीडियोज शेयर करते हैं.

फैमिली संग व्हाइट आउटफिट में दिखे अल्लू अर्जुन

स्नेहा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सेरेनगेटी नेशनल पार्क की तसवीर साझा की है. इन तसवीरों में चारों व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. वो फैंस को फैमिली गोल्स दे रहे हैं. उन्होंने इन तसवीरों को कैप्शन देते हुए कैप्शन में दिल का इमोजी साझा किया है. इन तसवीरों पर प्रशंसक जमकर कमेंट कर रहे हैं. यूजर्स उनकी तसवीरों पर परफेक्ट फैमिली बता रहे हैं.


अल्लू अर्जुन की एक्टिंग के दीवाने हुए फैंस

बता दें कि पुष्पा महामारी के दौरान रिलीज हुई थी. जब दर्शकों को और हल्की-फुल्की फिल्मों की उम्मीद थी, तो अल्लू अर्जुन और उनके किरदार ने उन्हें चौंका दिया. अभिनेता ने जीवन से बड़ी शख्सियत बनाई जिसने अपने परफॉरमेंस से शो को चुरा लिया. फिल्म पहले से ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, लेकिन दर्शक अभी भी सिनेमाघरों में रोमांच का अनुभव करने के लिए आ रहे हैं.

Also Read: दीपिका पादुकोण को फैन ने कहा ‘Love You’, एक्ट्रेस बोलीं- अब में शादीशुदा महिला हूं…VIDEO
हर भाषा में कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा

फिल्म मूल रूप से तेलुगु में बनाई गई थी, हालांकि इसे मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में डब किया गया है. अविश्वसनीय रूप से, यह हर उस भाषा में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है जिसमें इसे रिलीज़ किया गया है. यह पूरी दुनिया में बेहद लोकप्रिय हो गई है. दर्शकों, क्रिकेटरों, सोशल मीडिया प्रभावितों और फेमस अभिनेताओं ने न केवल फिल्म की सराहना की है, बल्कि इंटरनेट में चल रही पुष्पा की हवा को भी फॉलो किया है. कई इलाकों की मशहूर हस्तियों ने सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के अंदाज की नकल की है.

Next Article

Exit mobile version