Allu Arjun Bail: ‘पुष्पा 2’ स्टार अल्लू अर्जुन को 3 जनवरी को हैदराबाद की नामपल्ली अदालत ने संध्या थिएटर भगदड़ मामले से जुड़े एक मामले में जमानत दे दी. उन्हें 50,000 रुपये की दो जमानत राशि देने का निर्देश भी दिया गया. यह घटना 4 दिसंबर को हुई, जब साउथ स्टार अचानक थिएटर में पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर में शामिल हुए थे. अभिनेता की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई और अफरा-तफरी मच गई. इसमें एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई.
अल्लू अर्जन हुए थे गिरफ्तार
घटना के सिलसिले में अभिनेता को 13 दिसंबर को गिरफ्तार भी किया गया था और उन्हें नामपल्ली अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बाद में 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर 4 सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी. हिरासत 27 दिसंबर को समाप्त हो गई और जिसके बाद अल्लू अर्जुन वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश हुए. हालांकि, तब अदालत की ओर से कोई निर्णय नहीं सुनाया गया था और अगली सुनवाई 30 दिसंबर तक बढ़ा दी गई थी, जिस पर 3 जनवरी, 2025 को फैसला आया.
अल्लू अर्जुन से हुई थी पूछताछ
मामले के सिलसिले में हाल ही में हैदराबाद पुलिस ने भी अल्लू अर्जुन से पूछताछ की थी. वहीं न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी अल्लू अर्जुन के घर के बाहर भी उतरे. उन्होंने संपत्ति में तोड़फोड़ की और घर के एक हिस्से को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद अभिनेता के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई. बता दें कि मृत महिला के परिवार की शिकायत के आधार पर चिक्कपल्ली पुलिस स्टेशन में अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बी एनएस) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें- Allu Arjun Stampede Case: पुष्पा 2 एक्टर से हुई 4 घंटे तक पूछताछ, बाउंसर एंथोनी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Report: पुष्पा 2 का थम नहीं रहा क्रेज, 29वें दिन हुई इतनी कमाई, जानें टोटल कलेक्शन