Allu Arjun Net Worth: महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं अल्लू अर्जुन,एक फिल्म के लिए लेते हैं इतनी फीस,जानें नेटवर्थ

दक्षिण अभिनेता अल्लू अर्जुन ने बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फ़िल्में दी हैं, एशियानेट की एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 350 करोड़ है. पोर्टल की मानें तो वो एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

By Budhmani Minj | March 29, 2023 5:04 PM

Allu Arjun Net Worth: साउथ स्टार अल्लू अर्जुन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वो हर किरदार में खुद को साबित कर जाते हैं. पुष्पा फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग ने उन्हें स्टारडम के उस स्तर तक पहुंचा दिया जिससे वह भारतीय फिल्म बिरादरी में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेताओं में शुमार हो गये. अभिनेता ने शोबिज की दुनिया में 2 दशक पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर जानिए उनकी नेट वर्थ और उनकी लग्जीरीयस लाइफ और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में. वैसे एक्टर हमेशा से एक साधारण जिंदगी जीने की प्रेरणा देते नजर आते हैं.

अल्लू अर्जुन की इतनी है नेटवर्थ

दक्षिण अभिनेता अल्लू अर्जुन ने बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फ़िल्में दी हैं, एशियानेट की एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 350 करोड़ है. पोर्टल की मानें तो वो एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. मैन्स वर्ल्ड इंडिया वेबसाइट के अनुसार, उनके हाई-एंड फिल्म डील्स, ब्रांड एंडोर्समेंट, हैदराबाद में कई व्यवसायों के कारण उनकी कथित तौर पर वार्षिक आय 24 करोड़ रुपये है.

इन लग्जीरियस चीजों के मालिक हैं अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन हैदराबाद में कई भव्य संपत्तियों के मालिक हैं. जुबली हिल्स के पास उनका आलीशान घर है जो 8000 वर्ग फुट पर फैला है और इसे हवेली बताया जाता है. हाउसिंग डॉट कॉम के अनुसार इसकी कीमत लगभग 100 करोड़ के आसपास है. वो अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी और दोनों बच्चों अयान और बेटी अरहा के साथ रहते हैं.

इन महंगी गाड़ियों का है कलेक्शन

अल्लू अर्जुन शानदार गाड़ियों और महंगी घड़ियों के शौकीन हैं. एशियानेट के अनुसार, उनके ऑटोमोबाइल कलेक्शन 2.50 करोड़ की रेंज रोवर, 1.20 करोड़ रुपये की एक जगुआर एक्सजेएल, एक बीएमडब्ल्यू कार और एक ऑडी ए 7. रिपोर्ट की मानें तो उनकी वैनिटी वैन की कीमत 7 करोड़ रुपये है. अल्लू अर्जुन कथित तौर पर उन भारतीय अभिनेताओं में से एक हैं जिनके कलेक्शन में एक प्राइवेट जेट भी है.

Also Read: कपिल शर्मा शो से रिप्लेस होंगी अर्चना पूरन सिंह? इस एक्ट्रेस ने दिखाई दिलचस्पी, कॉमेडियन ने खुद दिया ऑफर
ब्रांड से इतना कमाते हैं अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन की कमाई का बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है. मैंस वर्ल्ड इंडिया के अनुसार वो हर ब्रांड एंडोर्समेंट से 4 करोड़ लेते हैं. वह कोलगेट मैक्स फ्रेश, फ्रूटी, रेड बस सहित कई तरह के ब्रांडों से जुड़े हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version