साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa) ने कमाई को मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपने पांचवें शुक्रवार को 1.50 करोड़ की शानदारकमाई की. इसके साथ ही 29 दिनों में फिल्म ने कुल मिलाकर 301 करोड़ की कमाई कर ली है.
अल्लू अर्जुन की फिल्म 300 करोड़ की कमाई करनेवाली टॉलीवुड की चौथी फिल्म बन गई. अब तक इसका रिकॉर्ड सिर्फ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म बाहुबली: द कन्क्लूजन (1351 करोड़ रुपये), बाहुबली: द बिगिनिंग (482 करोड़ रुपये) और साहो (339 करोड़ रुपये) के पास है. अब अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने इस क्लब में एंट्री कर ली है.
बॉलीवुडलाईफ की रिपोर्ट के अनुसार, पुष्पा का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ब्यौरा इस प्रकार है:
पहले हफ्ते- 174.80 करोड़ रुपये
दूसरे हफ्ते- 57.30 करोड़ रुपये
तीसरे हफ्ते- 48.20 करोड़ रुपये
चौथे हफ्ते- 19.20 करोड़ रुपये
5वां शुक्रवार – 1.50 करोड़ रुपये
कुल – 301 करोड़ रुपये
Also Read: कपिल शर्मा ने किया खुलासा- नशे की हालत में किया था गिन्नी चतरथ को प्रपोज! VIDEO
बता दें कि, पुष्पा: द राइज आंध्र प्रदेश के शेषचलम क्षेत्र में लाल चंदन तस्करों के जीवन पर आधारित है. जहां पहले भाग में पुष्पा राज (अल्लू अर्जुन) का कुली से सिंडिकेट प्रमुख बनने का उदय देखा गया, वहीं दूसरे भाग का शीर्षक, पुष्पा: द रूल, पुष्पा राज और भंवर सिंह शेखावत (फहद फासिल) के बीच आमने-सामने होगा. पुष्पा का दूसरा भाग 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एक्शन एंटरटेनर में रश्मिका मंदाना, सुनील, अजय घोष, अनसूया भारद्वाज और धनंजय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
फिल्म इंडस्ट्री में लेटेस्ट चर्चा है कि, पुष्पा: द राइज की सफलता के बाद साउथ की दिवा ने फिल्म के दूसरे पार्ट पुष्पा: द रूल के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रश्मिका ने सुकुमार के निर्देशन के दूसरे पार्ट के लिए मोटी फीस की मांग की है. कथित तौर पर पहले पार्ट के लिए उन्हें 2 करोड़ रुपये दिए गए थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दिया है और पुष्पा-द रूल के लिए 3 करोड़ रुपये की मांग की है.