29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pushpa 2 स्टार अल्लू अर्जुन और राम चरण के लिए क्रेजी हुए फैंस, बेकाबू हुई भीड़ को देख एक्टर्स ने यूं किया रिएक्ट, VIDEO

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. इन-दिनों एक्टर पुष्पा 2 की रिलीज को लेकर सुर्खियों में है. अब हाल ही में अल्लू एक पब्लिक अपीयरेंस में दिखाई दिए, जहां भीड़ ने एक्टर को घेर लिया.

साउथ सुपरस्टार राम चरण और अल्लू अर्जुन की एक्टिंग के फैंस दीवाने हैं. उनकी फिल्में रिलीज होते ही ब्लॉकबस्टर हिट हो जाती है. जहां आरआरआर में रामचरण के जलवा को दर्शक देख चुके हैं. वहीं अल्लू पुष्पा 2 की रिलीज को लेकर सुर्खियों में है. अब अल्लू और रामचरण का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लाखों की भीड़ से घिरे हुए देखे जा सकते हैं. सभी एक्टर्स के नारे लगा रहे हैं. दर्शकों के हाथ में अल्लू और रामचरण की तसवीरें हैं, कोई पोल पर खड़ा है, तो कई छत से अभिनेता का दीदार कर रहा है.

अल्लू अर्जुन और रामचरण को भीड़ ने घेरा
दरअसल पुष्पा अभिनेता नंदयाला में वाईएसआर कांग्रेस के उम्मीदवार रवि चंद्र किशोर रेड्डी के समर्थन में एक अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए, जबकि राम चरण ने पीथापुरम में कुक्कुटेश्वर स्वामी मंदिर का दौरा किया. जैसे ही दोनों बाहर निकले, उनके फैंस ने उन्हें घेर लिया और उनसे हाथ मिलाने और फोटो खिचवाने की जिद्द करने लगे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. राम चरण का आज राजमुंदरी एयरपोर्ट पर उनके फैंस ने जोरदार स्वागत किया. जहां पीठापुरम मंदिर परिसर के रास्ते में उन्हें क्रेजी फैंस की भीड़ का सामना करना पड़ा. हालांकि एक्टर ने विनम्रतापूर्वक अपने प्रशंसकों से हाथ मिलाया और उन्हें स्माइल देकर ग्रीट किया.

Read Also: Pushpa 2 New Song: अल्लू अर्जुन की फिल्म का पहला गाना पुष्पा-पुष्पा आउट, फैंस बोले- सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी…

Read Also: Pushpa 2 की रिलीज से पहले एंजॉय करें अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’, धमाकेदार एक्शन के साथ वीकेंड होगा मजेदार

Read Also: Pushpa 2 The Rule Teaser: इस दिन आएगा पुष्पा 2 का धमाकेदार टीजर, अल्लू अर्जुन मचाएंगे धमाल


अल्लू ने भीड़ को कहा शुक्रिया
बिजनेस एनालिस्ट रमेश बाला ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अल्लू अर्जुन किसी ऊंचे स्थान पर खड़े हैं और आसपास उनके फैंस की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. एक्टर हाथ हिला रहे हैं और नमस्ते कर सभी को आदरपूर्वक आने के लिए शुक्रिया कह रहे हैं. पुष्पा 2 स्टार की पत्नी भी वहां नजर आई. बाद में दोनों गाड़ी तक जा रहे हैं. जहां चारो-ओर सिर्फ भीड़ दिखाई दे रही है. बाला के कैप्शन में लिखा, ”आइकन स्टार @alluarjun, अपनी पत्नी #AlluSnehaReddy के साथ, अपने दोस्त को शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे.”


पुष्पा 2 में नजर आएंगे अल्लू अर्जुन
वर्कफ्रंट की बात करें तो अल्लू अर्जुन इन-दिनों पुष्पा 2 द रूल को लेकर सुर्खियों में है. हाल ही में फिल्म का गाना पुष्पा-पुष्पा रिलीज किया गया था. जिसें फैंस ने काफी ज्यादा प्यार दिया. ये फिल्म 15 अगस्त को सभी भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अल्लू के अलावा मूवी में फहद फासिल, रश्मिका मंदाना, धनंजय, राव रमेश भी है.

Read Also: अल्लू अर्जुन से पहले इन अभिनेताओं ने साड़ी पहनकर फैंस को अपनी अदाओं से किया कायल, एक तो दिखी बेहद ग्लैमरस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें