16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Alpha: मुंज्या की सफलता के बाद जल्द ही हाई-क्लास एक्शन करती दिखेंगी शरवरी

शरवरी ने अपनी फिल्म मुंज्या से 100 करोड़ क्लब में एंट्री की. अब वह जल्द ही अल्फा फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं.

मुंज्या फिल्म की शानदार सफलता

Alpha: शरवरी ने अपनी हालिया फिल्म मुंज्या में शानदार परफॉर्मेंस दी. इस फिल्म में उनका डांस नंबर ‘तरस’ लोगों का दिल जीत गया. यह फिल्म अब बॉलीवुड के 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है, जिससे शरवरी की यह पहली 100 करोड़ की ब्लॉकबस्टर बन गई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया और दर्शकों के बीच खूब पसंद की गई.

 ‘अल्फा’ की शूटिंग की तैयारी

अब शरवरी जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘अल्फा’की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं. यह फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और इसमें वह सुपरस्टार आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी. शरवरी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं और उनके फैंस भी इसके लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Sharvari
Sharvari

Also read:शूटिंग शुरू: ‘अल्फा’ में जबरदस्त एक्शन करने को तैयार आलिया भट्ट

Also read:आलिया की ‘अल्फा’ बनेगी YRF स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म!

मंडे मोटिवेशन से फैंस को किया प्रेरित

शूटिंग शुरू करने से पहले, शरवरी ने सोशल मीडिया पर मंडे मोटिवेशन का एक जबरदस्त डोज दिया. उन्होंने अपने फैंस से आग्रह किया कि वे कभी भी सोमवार का वर्कआउट मिस न करें. इसके लिए उन्होंने अपनी कुछ शानदार तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह बेहद फिट और तंदुरुस्त नजर आ रही हैं. शरवरी ने कहा, “बड़े सितारे हमेशा मुझे प्रेरित करते हैं, और मैं अपने फैंस को भी प्रेरित करना चाहती हूं.

Sharvari
अफला में आलिया भट्ट के साथ मुंज्या स्टार शरवरी भी नजर आएंगी

 शरवरी अपकमिंग प्रोजैक्टस

शरवरी जल्द ही निखिल आडवाणी की  फिल्म ‘वेदा़’ में भी नजर आएंगी. इसके अलावा, ‘अल्फा’ का निर्देशन वाईआरएफ के युवा और प्रशंसित निर्देशक शिव रवैल कर रहे हैं. शरवरी की मेहनत और टैलेंट से यह उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही एक और सफल फिल्म लेकर आएंगी.

Also read:Zindagi Na Milegi Dobara: लाइफ के ये 5 बड़े लेसन सिखाती है ये बेहतरीन फिल्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें