Alpha: मुंज्या में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली श्रावणी, अब आलिया के साथ जबरदस्त एक्शन में दिखेंगी, फिल्म में होगा अहम किरदार
श्रावणी वाघ ने 'अल्फा' के लिए कड़ी मेहनत कर खुद को ट्रांसफॉर्म किया. उनकी फिटनेस ट्रेनिंग ने उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.
Alpha: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रावणी वाघ ने यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में कदम रख लिया है. आने वाली फिल्म ‘अल्फा’ में आलिया भट्ट के साथ कास्ट होने वाली श्रावणी, इस किरदार के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. उनके फिटनेस ट्रेनर रॉबिन बेहल की देखरेख में श्रावणी ने खुद को पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म किया है.
श्रावणी का फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन
श्रावणी वाघ के किरदार के लिए एक ही बात क्लियर थी कि उनका किरदार, अट्रैक्टिव और कैपेबल लगना चाहिए. रॉबिन बेहल ने बताया, “श्रावणी आलरेडी बहुत फिट है, लेकिन अल्फा के लिए हमें उनकी फिटनेस को अगले लेवल तक ले जाना था.” उन्होंने बताया कि इसमें सबसे बड़ी चुनौती थी कि उनकी स्ट्रेंथ ओर बढ़ जाये, जिसका उनकी फ़ेमिनिटी और फ्लूइडी पर कोई भी असर ना पड़े और ये चीज काफी चैलेंजिंग थी.
कड़ा ट्रेनिंग रूटीन
श्रावणी के ट्रेनिंग रूटीन में स्ट्रेंथ, और स्टैमिना बिल्ड करने का एक कॉम्बिनेशन था. रॉबिन बेहल ने कहा, “हमने उनके कोर को मजबूत बनाने, पैर और बॉडी स्ट्रांग बनाने पर ध्यान दिया था.” इसमें केवल वेट लिफ्टिंग ही नहीं, बल्कि बॉडीवेट एक्सरसाइज, हैंडस्टैंड और मूवमेंट ड्रिल्स भी शामिल थे ताकि उनके मूवमेंट्स ग्रेसफुल और डायनेमिक रहें.
Also read:Alpha: मुंज्या की सफलता के बाद जल्द ही हाई-क्लास एक्शन करती दिखेंगी शरवरी
Also read:शूटिंग शुरू: ‘अल्फा’ में जबरदस्त एक्शन करने को तैयार आलिया भट्ट
बॉक्सिंग और ब्राजीलियन जिउ-जित्सु की प्रैक्टिस
रॉबिन ने श्रावणी को एथलीट की मेंटालिटी में ढालने के लिए ब्राजीलियन जिउ-जित्सु की ट्रेनिंग दी, जो कार्ल वरेल के के अंडर हुआ. वरेल एशिया के शीर्ष विशेषज्ञों में से एक हैं. रॉबिन ने कहा, “मैं चाहता था कि श्रावणी खुद ग्रैपलिंग, क्लिंचिंग और टेक-डाउन का अनुभव करें ताकि उन्हें एथलीट्स के मूवमेंट और रिएक्शन का सही समझ हो सके, जो एक्शन सीक्वेंस के लिए बहुत जरूरी है.”
श्रावणी की डेडिकेशन
श्रावणी की ट्रेनिंग बेहद मुश्किल थी लेकिन उनकी डेडिकेशन और लगन ने इसको पॉसिबल बनाया रॉबिन ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वो डेडिकेटेड ओर हार्डवर्किंग है, और ऐसा कई बार हुआ हैं मुझे उनसे उनकी एनर्जी मैच करने में प्रॉब्लम आती थी, वो हमेशा नये नये चैलेंजेज के लिए रेडी रहती है. और हमेशा अपने आप को पुश करती है.
‘अल्फा’ की रिलीज और बॉक्स ऑफिस टकराव
‘अल्फा’ का निर्देशन शिव रावैल कर रहे हैं, जिन्होंने पहले ‘द रेलवे मेन’ को निर्देशित किया था. वहीं, श्रावणी अपनी दूसरी फिल्म ‘वेदा’ की रिलीज के लिए भी तैयार हैं, जिसका निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है. यह फिल्म 15 अगस्त को ‘खेल खेल में’ और ‘स्त्री 2’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी.
Also read:आलिया की ‘अल्फा’ बनेगी YRF स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म!
Entertainment Trending Videos