12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amaran Box Office Collection: 13वें दिन भी फिल्म की धांसू कमाई, जानें अब तक कितनी हुई कमाई

अमरन ने 13 दिनों में भारत में 164.45 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और ग्लोबली 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.

Amaran Box Office Collection: सिवकार्थिकेयन और साई पल्लवी की नई फिल्म अमरन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 31 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते में भी अपनी पकड़ बनाए रखी है. राजकुमार पेरियासामी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और अभी भी इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

दूसरे वीकेंड में कमाई का जलवा

अमरन ने दूसरे वीकेंड पर भी शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत में सिर्फ दो दिनों में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की नेट कमाई की है. हालांकि, सोमवार से इसमें थोड़ी गिरावट आई है. तमिलनाडु में फिल्म के शोज अभी भी हाउसफुल चल रहे हैं, और थिएटर मालिकों का कहना है कि दर्शकों की भीड़ देखते ही बनती है.

Amaran Box Office Collection
Amaran

13 दिनों में भारत में 164.45 करोड़ का कलेक्शन

फिल्म ने मंगलवार यानी 12 नवंबर को भारत में करीब 5 करोड़ रुपये की नेट कमाई की. Sacnilk वेबसाइट के मुताबिक, 13 दिनों में अमरन का भारत में कुल कलेक्शन अब 164.45 करोड़ रुपये हो गया है. यह फिल्म अपने शानदार प्रदर्शन से पहले ही दो हफ्तों में ग्लोबली 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.

फिल्म की कमाई 

  • पहला हफ्ता: 114.85 करोड़ (आठ दिन, चूंकि फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई थी)
  • दिन 9: 7.4 करोड़
  • दिन 10: 14.5 करोड़
  • दिन 11: 17 करोड़
  • दिन 12: 5.7 करोड़
  • दिन 13: 5 करोड़
  • कुल: 164.45 करोड़

वॉर हीरो की कहानी पर आधारित

यह बायोग्राफिकल वॉर फिल्म मेजर मुकुंद वरदराजन के जीवन पर आधारित है, जो भारत के वीर सैनिकों की सच्ची कहानियों पर आधारित इंडियाज मोस्ट फीयरलेस किताब से प्रेरित है, जिसे शिव अरोर और राहुल सिंह ने लिखा है. इस फिल्म में सिवकार्थिकेयन और साई पल्लवी के अलावा भुवन अरोड़ा, राहुल बोस, लल्लू, श्रीकुमार, श्याम मोहन, गीता कैलासम और उमैर इब्न लतीफ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म को राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल और सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

Also read:Bollywood Stories: कपूर या बच्चन नहीं, ये है बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार, जानें कौन है इस साम्राज्य का असली मालिक

Also read:Box Office Report: इंटरनेशनल मार्केट में वीर जारा की रि-रिलीज ने सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 को पीछे छोड़ा, जाने टोटल कलैक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें