Amaran Box Office Collection: 13वें दिन भी फिल्म की धांसू कमाई, जानें अब तक कितनी हुई कमाई
अमरन ने 13 दिनों में भारत में 164.45 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और ग्लोबली 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.
Amaran Box Office Collection: सिवकार्थिकेयन और साई पल्लवी की नई फिल्म अमरन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 31 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते में भी अपनी पकड़ बनाए रखी है. राजकुमार पेरियासामी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और अभी भी इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
दूसरे वीकेंड में कमाई का जलवा
अमरन ने दूसरे वीकेंड पर भी शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत में सिर्फ दो दिनों में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की नेट कमाई की है. हालांकि, सोमवार से इसमें थोड़ी गिरावट आई है. तमिलनाडु में फिल्म के शोज अभी भी हाउसफुल चल रहे हैं, और थिएटर मालिकों का कहना है कि दर्शकों की भीड़ देखते ही बनती है.
13 दिनों में भारत में 164.45 करोड़ का कलेक्शन
फिल्म ने मंगलवार यानी 12 नवंबर को भारत में करीब 5 करोड़ रुपये की नेट कमाई की. Sacnilk वेबसाइट के मुताबिक, 13 दिनों में अमरन का भारत में कुल कलेक्शन अब 164.45 करोड़ रुपये हो गया है. यह फिल्म अपने शानदार प्रदर्शन से पहले ही दो हफ्तों में ग्लोबली 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.
फिल्म की कमाई
- पहला हफ्ता: 114.85 करोड़ (आठ दिन, चूंकि फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई थी)
- दिन 9: 7.4 करोड़
- दिन 10: 14.5 करोड़
- दिन 11: 17 करोड़
- दिन 12: 5.7 करोड़
- दिन 13: 5 करोड़
- कुल: 164.45 करोड़
वॉर हीरो की कहानी पर आधारित
यह बायोग्राफिकल वॉर फिल्म मेजर मुकुंद वरदराजन के जीवन पर आधारित है, जो भारत के वीर सैनिकों की सच्ची कहानियों पर आधारित इंडियाज मोस्ट फीयरलेस किताब से प्रेरित है, जिसे शिव अरोर और राहुल सिंह ने लिखा है. इस फिल्म में सिवकार्थिकेयन और साई पल्लवी के अलावा भुवन अरोड़ा, राहुल बोस, लल्लू, श्रीकुमार, श्याम मोहन, गीता कैलासम और उमैर इब्न लतीफ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म को राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल और सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.