11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amaran Box Office: 21वे दिन कितनी रही फिल्म की कमाई, जानिए कितना हुआ टोटल कलैक्शन

सिवकार्थिकेया की फिल्म अमरन का कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है, और अब वह 350 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रहे हैं.

Amaran Box Office: अमरन फिल्म ने तीन हफ्तों में जबरदस्त कमाई की है, और अब सिवकार्थिकेया के लिए 350 करोड़ का आंकड़ा छूने का मौका है. फिलहाल फिल्म 309.10 करोड़ की ग्लोबल कमाई कर चुकी है, लेकिन 350 करोड़ तक पहुंचने के लिए इसे 40.9 करोड़ और कमाने की जरूरत है.

फिल्म की लगातार कमाई और मजबूत वीकेंड ग्रोथ


हालांकि फिल्म का प्रदर्शन वीकडेज में थोड़ा धीमा पड़ा है, लेकिन अमरन की वीकेंड ग्रोथ काफी शानदार रही है. इसकी लगातार कमाई और वीकेंड्स पर बड़ी बढ़त ने फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मजबूत स्थिति में बनाए रखा है.

Amaran
Amaran

इंडियन और ओवरसीज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


फिल्म ने भारत में 196.65 करोड़ नेट और 232.04 करोड़ ग्रॉस की कमाई की है, जबकि ओवरसीज में 77.15 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस तरह से, फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 309.10 करोड़ हो चुका है.

क्या अमरन 350 करोड़ तक पहुंचने में सफल होगी?


फिल्म को और भी अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद है, खासकर जब तक पुष्पा 2 5 दिसंबर को रिलीज़ नहीं होती. अगर अमरन 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाती है, तो यह सिवकार्थिकेया के लिए एक बड़ी सफलता होगी.

Also read: OTT Adda: Netflix पर आज ही देखें ये 5 फिल्में, लास्ट तक थमी रहेगी सांसें

Also read: OTT Adda: नेटफ्लिक्स पर 5 फिल्में, जिनमें बसी है छोटे शहरों की खुशबू, गलती से भी ना करे मिस 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें