Loading election data...

Amaran Box Office: 200 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री से फिल्म ने रचा नया इतिहास, जानें फिल्म की सक्सेस स्टोरी

सिवाकार्थिकेयन की फिल्म अमरन ने भारत में 200 करोड़ नेट कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, और यह उनकी पहली 200 करोड़ नेट ग्रॉसर फिल्म है.

By Sahil Sharma | November 24, 2024 9:28 AM

Amaran Box Office: सिवाकार्थिकेयन की फिल्म अमरन ने 31 अक्टूबर को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है. दीवाली की छुट्टियों का फायदा उठाते हुए इसने शुरुआती दिनों में शानदार कलेक्शन किया. फिल्म की मजबूत कहानी और दमदार निर्देशन ने इसे लगातार ऊंचाइयों तक पहुंचाया.

22वें दिन का कलेक्शन

फिल्म ने चौथे शुक्रवार को 1.70 करोड़ कमाए, जो कि पिछले दिन के 1.60 करोड़ से थोड़ा ज्यादा है. इसके साथ ही फिल्म ने भारत में 200 करोड़ नेट का आंकड़ा छू लिया है. यह सिवाकार्थिकेयन की पहली 200 करोड़ नेट ग्रॉसर फिल्म बन गई है.

Amaran

ग्लोबल परफॉर्मेंस

दुनियाभर में फिल्म ने अब तक 314 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है, जिसमें से 236 करोड़ भारत से और 78 करोड़ ओवरसीज से आए हैं.

2024 की दूसरी बड़ी तमिल फिल्म

साल 2024 में 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली यह दूसरी तमिल फिल्म बन गई है. इससे पहले थलापति विजय की The Greatest Of All Time ने यह रिकॉर्ड बनाया था.

सिवाकार्थिकेयन के लिए मील का पत्थर

यह फिल्म सिवाकार्थिकेयन के करियर में बड़ा बदलाव लेकर आई है. उनकी पॉपुलैरिटी और बॉक्स ऑफिस पावर को अब किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है.

Also read:Lucky Bhaskar OTT Release: नेटफ्लिक्स पर कब और क्यों देखनी चाहिए दुल्कर सलमान की ये थ्रिलर फिल्म

Also read:Bagheera OTT Release: अब घर बैठे देखें श्रीमुरली की धमाकेदार विजिलेंट एक्शन फिल्म

Next Article

Exit mobile version