Amaran Box Office: 28 दिन में फिल्म ने कर डाली ताबड़तोड़ कमाई, पोन्नियिन सेल्वन का रिकॉर्ड खतरे में
28 दिनों में अमरन ने भारत और ओवरसीज मार्केट में जबरदस्त कमाई की है. अब यह फिल्म 350 करोड़ क्लब में एंट्री करने के करीब है.
Amaran Box Office: शिवाकार्थिकेयन और साई पल्लवी स्टारर अमरन ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है. यह फिल्म सिवाकार्थिकेयन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो रही है. अमरन ने न केवल 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया बल्कि अब यह पोन्नियिन सेलवन 2 के करीब पहुंच गई है.
28 दिनों में अमरन की तगड़ी कमाई
अमरन ने 28 दिनों में 331.27 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है. इसमें भारत का नेट कलेक्शन 211.25 करोड़ रुपये और ग्रॉस कलेक्शन 249.27 करोड़ रुपये है. ओवरसीज मार्केट से इस फिल्म ने 82 करोड़ रुपये कमाए हैं.
बस 14.50 करोड़ दूर है पोन्नियिन सेलवन 2 को पीछे छोड़ने से
अमरन की कुल कमाई 331.27 करोड़ रुपये हो चुकी है और इसे पोन्नियिन सेलवन 2 के 345.76 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने के लिए सिर्फ 14.50 करोड़ रुपये की जरूरत है. अगर यह फिल्म 18.73 करोड़ रुपये और कमा लेती है तो 350 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी.
पुष्पा 2 से पहले और कितनी कमाई कर पाएगा अमरन?
अमरन के पास पुष्पा 2 की रिलीज से पहले सिर्फ 7 दिनों का फ्री रन बचा है. इस दौरान यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2 को पछाड़ती है या 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाती है.
भारत और ओवरसीज कलेक्शन का ब्रेकडाउन
भारत नेट कलेक्शन: ₹211.25 करोड़
भारत ग्रॉस कलेक्शन: ₹249.27 करोड़
ओवरसीज ग्रॉस कलेक्शन: ₹82 करोड़
वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन: ₹331.27 करोड़
शिवाकार्थिकेयन की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर
अमरन ने शिवाकार्थिकेयन के करियर को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. यह उनकी पहली फिल्म है जिसने 200 करोड़ और 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इस फिल्म की सक्सेस ने साबित कर दिया कि सिवाकार्थिकेयन अब साउथ के बड़े स्टार्स की लीग में शामिल हो गए हैं.