Amaran Box Office: पुष्पा 2 और OTT रिलीज के बाद भी टिकट काउंटर पर जारी है फिल्म की कमाई

सिवाकार्थिकेयन की अमरन वॉर बायोपिक ने OTT रिलीज और पुष्पा 2 के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करते हुए फैंस को चौंका दिया है.

By Sahil Sharma | December 10, 2024 7:04 PM

Amaran Box Office: सिवाकार्थिकेयन की फिल्म अमरन,ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. 40 दिन बाद भी यह फिल्म अपनी कमाई से चौंका रही है. अमरन, जो कि मेजर मुकुंद वरदराजन की जिंदगी पर आधारित एक वॉर बायोपिक है, ने 219.19 करोड़ रुपये (नेट) भारत में और 340.88 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड) की कमाई की है.

OTT पर आने के बावजूद कलेक्शन जारी

फिल्म 5 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, लेकिन इसके बावजूद 1.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन वर्ल्डवाइड कर चुकी है. इसने 2024 में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म का खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले विजय थलापति की फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ सबसे ज्यादा कमाई कर चुकी है.

Amaran

अमरन के 40 दिनों का कलेक्शन ब्रेकडाउन

इंडिया नेट : ₹219.19 करोड़

इंडिया ग्रॉस : ₹258.88 करोड़

ओवरसीज ग्रॉस : ₹82 करोड़

वर्ल्डवाइड ग्रॉस : ₹340.88 करोड़

अमरन का मतलब और कहानी

अमरन का मतलब है अमर, यह फिल्म मेजर मुकुंद वरदराजन की बहादुरी को दिखाती है, जो 2014 के एक ऑपरेशन के दौरान अपने सैनिकों की जान बचाने में शहीद हो गए थे. फिल्म का निर्देशन राजकुमार पेरियासामी ने किया है और IMDb पर इसे 8.4 रेटिंग मिली है.

चुनौतीपूर्ण रिलीज के बावजूद सफलता

फिल्म दिवाली से ठीक एक दिन पहले रिलीज हुई और कई बड़ी फिल्मों के साथ प्रतिस्पर्धा की. इसमें दुलकर सलमान की लकी भास्कर, सिंघम अगेन, और भूल भुलैया 3 शामिल थीं. इसके बावजूद अमरन ने शानदार प्रदर्शन किया.

Also Read: साईं पल्लवी की ब्लॉकबस्टर फिल्म अमरन OTT पर रिलीज, जाने कहां देख सकते हैं यह मूवी

Also Read: Sukumar Director: संध्या थिएटर में हुए हादसे पर पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार ने तोड़ी अपनी चुप्पी कहा- “पिछले 3 दिन…

Next Article

Exit mobile version