Paatal Lok: क्रूर सीरियल किलर ‘हथौड़ा त्यागी’ का पोस्टर रिलीज, 5 मई को रिलीज होगा ट्रेलर

Paatal Lok motion poster of character hathoda tyagi: अमेज़ॅन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) द्वारा हाल ही में अपनी आगामी ओरिजनल सीरीज 'पाताल लोक' (Paatal Lok) की घोषणा लोगों के लिए काफी रोमांचक रही है. निर्माताओं ने पहले एक टीज़र जारी किया था जिसमें सच्‍चाई की खोज में निकले किरदार हाथीराम (जयदीप अहलावत) के किरदार का खुलासा किया गया था.

By Budhmani Minj | May 2, 2020 3:13 PM

अमेज़ॅन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) द्वारा हाल ही में अपनी आगामी ओरिजनल सीरीज ‘पाताल लोक’ (Paatal Lok) की घोषणा लोगों के लिए काफी रोमांचक रही है. निर्माताओं ने पहले एक टीज़र जारी किया था जिसमें सच्‍चाई की खोज में निकले किरदार हाथीराम (जयदीप अहलावत) के किरदार का खुलासा किया गया था. अब इस उत्साह को बरकरार रखते हुए विशाल त्यागी उर्फ़ हथौड़ा त्यागी का करेक्टर पोस्टर रिलीज़ कर दिया है जो बेहद दिलचस्प नज़र आ रहा है.

विशाल त्यागी, एक अस्थिर, निर्मम और सीरियल किलर की भूमिका निभा रहे है. यह किरदार भी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित अभिनेता अभिषेक बनर्जी द्वारा निभाया गया है जिनकी परफॉर्मेंस आपके रोंगटे खड़े करते हुए, दुष्टता को फिर से परिभाषित करने और आपको भयभीत करने के लिए तैयार है. उनके इस रुद्र रूप को देखने 15 मई, 2020 का इंतज़ार कीजिये!

निर्माता सुदीप शर्मा (उडता पंजाब, एनएच 10 के लेखक) द्वारा बहुप्रतीक्षित अमेज़ॅन ओरिजिनल सीरीज़ ‘पताल लोक’ 15 मई, 2020 में रिलीज़ के लिए तैयार है. इस बहुप्रत्याशित श्रृंखला का आधिकारिक ट्रेलर 5 मई, 2020 को सुबह 11:34 बजे रिलीज़ किया जाएगा.

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) प्रोड्यूसर के तौर पर ‘पाताल लोक’ से डिजिटल डेब्यू कर रही हैं. अमेजन की अगली ऑरिजनल सीरीज का नाम पाताल लोक (Paatal Lok) है जिसे अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स (Clean Slate Filmz) ने प्रोड्यूस किया है.

इससे पहले इस सीरीज का टीज़र साझा किया गया था जिसमें खून से सने दृश्यों से भरपूर एक भयानक दुनिया की झलक देखने को मिली थी. जिसके जरिये हमें मानवीय अनैतिकता के अंधेरे और भयावह से रूबरू करवाने की कोशिश की गई थी.

Also Read: Anushka Sharma का डिजिटल डेब्‍यू, ‘पाताल लोक’ की पहली झलक आई सामने, इस दिन होगी रिलीज

इस वीडियो में कहा गया था- शास्‍त्रों में लिखा है एक ऐसी दुनिया के बारे में, जहां इंसाफ सिर्फ खून बहाके मिलता है, इं‍सानियत के भेष में राक्षस छिपता है, हैवानियत खुल के सांस लेती है और उसके सामने जिंदगी भी घुटने टेक‍ देती है. धरती के नीचे नक्‍श सी इस दुनिया को पाताल लोक कहते हैं.’ एक शांत सी नजर आनेवाली दुनिया की झलक देता है जो एक सोए हुए, अंधेरे और खतरनाक रहस्‍यमयी स्‍थान – पाताल लोक की देखरेख करती है.

Next Article

Exit mobile version