Ameesha Patel ने क्यों रिजेक्ट कर दी थी शाहरुख खान की Chalte Chalte, सालों बाद बोली- मुझे पता नहीं…

Ameesha Patel Rejected Chalte Chalte: शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की फिल्म चलते-चलते तो लगभग सभी ने देखी ही होगी. मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमीषा पटेल को पहले इस फिल्म का ऑफर मिला था, लेकिन उनसे ये रिजेक्ट हो गया.

By Ashish Lata | October 31, 2024 5:00 PM
an image

Ameesha Patel Rejected Chalte Chalte: राकेश रोशन की फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अमीषा पटेल रातोंरात स्टार बन गईं. इस सफलता के बाद, उन्होंने सनी देओल के साथ गदर की, जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही. हालांकि, इसके बाद उनके करियर में कुछ उतार-चढ़ाव आए, क्योंकि अभिनेत्री ने कुछ ऐसी फिल्में साइन की, जो दर्शकों को पसंद नहीं आई. हाल ही में एक बातचीत में, अमीषा पटेल ने खुलासा किया कि उनकी मैनेजर की गलती की वजह से शाहरुख खान की चलते-चलते फिल्म उनके हाथ से निकल गई.

चलते-चलते फिल्म को अमीषा पटेल ने क्यों कहा था ना

अमीषा पटेल ने यूट्यूब चैनल BeautybyBiE संग बातचीत में कहा, उन्हें उन फिल्मों को लेकर कोई पछतावा नहीं है, जिन्हें उन्होंने कभी रिजेक्ट किया था. हालांकि एक्ट्रेस ने एक बात का खुलासा जरूर किया, जिसमें कहा, “मेरे प्रोफेशनल में, मैं कुछ फिल्मों से चूक गई. कुछ को भारी सफलता मिली, और कुछ फ्लॉप रही. मैंने शाहरुख खान की ‘चलते-चलते’ नहीं की क्योंकि मुझे नहीं पता था कि यह मुझे ऑफर की गई थी. मेरे मैनेजर ने मुझे इन्फॉर्म नहीं किया, कि ऐसी कोई फिल्म की पेशकश की गई है. जब मूवी रिलीज होने वाली थी और शाहरुख डबिंग कर रहे थे, तो वह मुझे डबिंग स्टूडियो में लेकर गए और कुछ एडिट दिखाए. उन्होंने कहा, ‘आओ, मैं तुम्हें उस फिल्म के कुछ फुटेज दिखाऊं, जिसे तुमने रिजेक्ट कर दिया था.’ मैं ये सुनकर शॉक्ड रह गई और कहा, ‘शाहरुख, मैंने क्या मना कर दिया?’ किंग खान ने तब कहा ‘हां.’

चलते चलते बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी या फ्लॉप

चलते-चलते की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई. साल 2003 की यह रोमांटिक-ड्रामा उस समय की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई. फिल्म का निर्देशन अजीज मिर्जा ने किया था. फिल्म निर्माता ने जूही चावला, शाहरुख और अजीज मिर्जा के साथ इसका सह-निर्माण किया. इसमें सतीश शाह, लिलेट दुबे, जॉनी लीवर जैसे स्टार्स भी थे.

अमीषा पटेल ने कौन सी फिल्मों में किया है काम

अमीषा ने ऋतिक रोशन के साथ राकेश रोशन की म्यूजिकल रोमांटिक-थ्रिलर कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया. बाद में उन्होंने गदर – एक प्रेम कथा, हमराज, मंगल पांडे: द राइजिंग, हनीमून ट्रैवल्स, भुलैया और रेस 2 जैसी मूवी की. बाद में साल 2023 में एक्ट्रेस गदर 2 के साथ बड़े पर्दे पर आई. सकीना बनकर उन्होंने दर्शकों के दिलों को जीत लिया. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करते हुए इतिहास रच दिया.

Also Read- Ameesha Patel: अभिनेत्री अमीषा पटेल का धोखाधड़ी मामले में हुआ समझौता, सुप्रीम कोर्ट की विशेष लोक अदालत में होगा निबटारा

Also Read- Gadar 2 के एक साल पूरे होने पर सनी देओल ने ऐसे मनाया जश्न, फैंस बोले- बॉलीवुड में एक ही बब्बर शेर है…

Exit mobile version