23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ami Je Tomar 3.0: माधुरी दीक्षित-विद्या बालन का शानदार डांस फेस-ऑफ, भूल भुलैया 3 के गाने में हॉरर और मिस्ट्री का तड़का

भूल भुलैया 3 के गाने 'अमी जे तोमार 3.0' में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन ने रॉयल अंदाज में किया डांस. पुरानी यादों के संग मिस्ट्री का तड़का, भुलाने वाला नहीं ये म्यूजिक वीडियो.

रॉयल कोर्टरूम में धमाकेदार डांस क्लैश

Ami Je Tomar 3.0: भूल भुलैया 3 का नया गाना ‘अमी जे तोमार 3.0’ एक क्लासिक अंदाज में पेश किया गया है, जिसमें माधुरी दीक्षित और विद्या बालन का शानदार डांस क्लैश देखने को मिलता है. इस बार माधुरी और विद्या को रॉयल दरबार के बैकग्राउंड में ट्रेडिशनल कपड़ों में पेश किया गया है. इस क्लैश में दोनों के बीच की जेलसी र्ष्या को भी बखूबी दिखाया गया है, जिससे गाने की मिस्ट्री और बढ़ जाती है.

भुलाने वाला नहीं यह म्यूजिक वीडियो

अमी जे तोमार 3.0 में विद्या और माधुरी का रॉयल दरबार में परफॉर्मेंस देख, पास्ट और प्रेजेंट के मिस्ट्री भरे तड़के का एहसास होता है. माधुरी, जो पहले भी देवदास जैसी फिल्मों में क्लासिक डांस कर चुकी हैं, इस गाने में पुराने समय की रॉयल डांसर की भूमिका में कमाल कर रही हैं. वहीं विद्या, जिनकी पिछली परफॉर्मेंस भी भूल भुलैया में इसी गाने पर थी, अब एक नए ट्विस्ट के साथ परफॉर्म कर रही हैं.

Ami Je Tomar 3.0
Ami je tomar 3. 0

भूल भुलैया 3 में नए ट्विस्ट का तड़का

इस बार भूल भुलैया 3 में मंजुलिका की आत्मा पुराने महल में तबाही मचा रही है, और ट्रेलर में विद्या के किरदार के रूप में उसकी वापसी दिखाई गई है. उनके चीखते हुए डायलॉग “मैं मंजुलिका हू” ने दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. इस बार फिल्म में रूह बाबा के रूप में कार्तिक आर्यन भी हैं, और कहानी में एक और मंजुलिका के रूप में माधुरी का नया किरदार जोड़ा गया है, जिससे कहानी में एक नया मोड़ आता है.

बाकी स्टार कास्ट और भूतिया कहानी का अनोखा संगम

इस हॉरर-कॉमेडी में ट्रिप्ती डिमरी, राजपाल यादव, विजय राज, संजय मिश्रा जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं, जो कहानी में एक नए मजेदार मोड़ को जोड़ते हैं. इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है, और इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और मुराद खेतानी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

भूल भुलैया 3 vs सिंघम अगेन 

भूल भुलैया 3 का रिलीज डेट 1 नवंबर 2024 तय हुआ है, और इस दिन इस फिल्म का सिंघम अगेन के साथ बॉक्स ऑफिस पर जोरदार क्लैश होगा. सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारे हैं, जो दर्शकों के बीच मुकाबले को और भी मजेदार बना देगा.

Also read:Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: रिलीज के 6 दिन पहले एडवांस बुकिंग की लड़ाई का महासंग्राम, जानिए कौन सी फिल्म पड़ रही है किस पर भारी

Also read:Bhool Bhulaiyaa 3: रूह बाबा का नया खेल, कार्तिक का बॉक्स ऑफिस का जादू चल पाएगा या होगी सिंघम से टक्कर में हार

Also read:Bhool Bhulaiyaa 4: एक बार फिर दिखेगा रूह बाबा के डर का खेल, कार्तिक ने पार्ट 3 से पहले ही साइन किया पार्ट 4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें