#80saalbemisaalbachchan: बॉलीवुड इडस्ट्री में शहंशाह के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन आज 80 साल के हो गए. कई तरह की भूमिकाएं निभाने के लिए जाने जाने वाले, अमिताभ बच्चन यकीनन फिल्म इंडस्ट्री में सबसे महान अभिनेताओं में से एक हैं. बच्चन ने अपने शानदार करियर में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पद्म पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीते हैं. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. आज हम आपको बिग बी के जीवन की कुछ अनसुनी बाते बताएंगे, जो काफी कम लोगों को पता है.
-
अमिताभ बच्चन एक मल्टी स्टारर व्यक्ति है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि एक्टर आसानी से अपने दोनों हाथों से लिख सकते हैं.
-
कम ही लोग जानते हैं कि बिग बी भारतीय वायु सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते थे.
-
बॉलीवुड के शहंशाह ने 1969 में भुवम शोम में वॉयस नैरेटर के रूप में शोबिज इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू किया था. वहीं उन्हें ऑल इंडिया रेडियो में उनकी आवाज भारी होनी की वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था.
-
अपनी पहली हिट जंजीर देने से पहले, अमिताभ बच्चन की लगातार 12 फिल्में फ्लॉप हुई थी. फिल्म मेकर्स ने एक्टर को ब्लैक लिस्ट कर दिया था.
-
बिग बी के बारे में एक और दिलचस्प तथ्य यह है कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन अमिताभ का नाम ‘इंकलाब’ रखना चाहते थे. उनका यह भी मानना था कि उनका पुत्र उनके दादा का पुनर्जन्म था.
-
अमिताभ बच्चन की पहली तनख्वाह 500 रुपये थी. अस्थमा की समस्या के चलते एक्टर ‘हर समय’ अपनी जेब में एक अस्थलिन पंप/इनहेलर रखते हैं.
-
अमिताभ बच्चन का मूल सरनेम श्रीवास्तव था, जब तक कि उनके पिता ने बच्चन नाम नहीं अपनाया. तब से वह भी इसी नाम से जाने जाते है.