13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amitabh Bachchan Birthday: सदी के महानायक की कितनी थी पहली सैलरी, अमिताभ बच्चन ने बताया था मजेदार किस्सा

#80saalbemisaalbachchan सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज भले ही एक फिल्म के करोड़ों रुपये चार्ज करता हो, लेकिन एक वक्त था, जब एक्टर को पहली सैलरी काफी कम मिली थी. वह इन पैसों से काफी खुश भी थे.

#80saalbemisaalbachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने योगदान से फैंस के दिल और दिमाग पर एक मजबूत छाप छोड़ी है. समय के साथ, हमने मिस्टर बच्चन को अलग-अलग फिल्मों में अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाते हुए देखा है. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होती है. जल्द ही बिग बी 80 साल के हो जाएंगे. ऐसे में आज हम आपको उनकी सैलरी के बारे में दिलचस्प किस्से सुनाएंगे.

इतनी थी बिग बी की पहली सैलरी

अमिताभ बच्चन आज एक मूवी में काम करने के लिए मोटी फीस वसूलते हैं. हिंदी सिनेमा के अब तक के सबसे बड़े स्टार में से एक अमिताभ बच्चन हैं. Bollymoviereviewz की एक रिपोर्ट की मानें तो बिग बी एक फिल्म के लिए 12 करोड़ लेते है. हालांकि एक समय था जब उन्हें पहली सैलरी मात्र 500 रुपये मिली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता की पहली नौकरी 1962 में कोलकाता में थी, जहां वह एक शिपिंग फर्म में एक्जीक्यूटिव थे. उन्होंने केवल 500 रुपये कमाए, जो कटौती के बाद 460 रुपये हो गए.

अमिताभ बच्चन केबीसी के लिए ले रहे तगड़ी फीस

अमिताभ बच्चन केबीसी को शुरुआत से ही इसे होस्ट कर रहे है. हालांकि सिर्फ एक सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था. इस सीजन को होस्ट करने के लिए वो मोटी फीस ले रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बी प्रति एपिसोड 4 से 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे है. लेकिन इसपर आधिकारिक तरीके से कुछ कहा नहीं गया है.

Also Read: Amitabh Bachchan Birthday: कुछ ऐसी थी अमिताभ बच्चन-जया की लवस्टोरी, पहली नजर में दोनों को हो गया था प्यार
फिल्म गुडबाय हुई रिलीज

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने ‘जंजीर’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘डॉन’, ‘दीवार’ ‘सुहाग’, ‘आनंद’, ‘शोले’, ‘पा’ और ‘ब्लैक’ सहित कई अन्य फिल्मों में शानदार अभिनय किया. हाल ही में उनकी और रश्मिका मंदाना की फिल्म गुडबाय सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. विकास बहल की ये मूवी काफी इमोशनल कर देने वाली है. इसे लेकर यूजर्स मिला-जुला रिएक्शन दे रहे है. इसमें नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, एली अवराम, आशीष विद्यार्थी, और साहिल मेहता है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था.

Also Read: Amitabh Bachchan Birthday: ऐसे ही अमिताभ बच्चन नहीं बन गए शहंशाह, इस शख्स को कहा जाता है उनका गॉडफादर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें