कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी से देश में फैल रहा है. इसे लेकर बॉलीवुड सितारे लगातार लोगों को जागरुक कर रहे है. अब फिल्मी सितारे इस बार लोगों के समझाने के लिए एक साथ आए हैं. बड़े-बड़े नामी सितारों ने जागरुकता के लिए एक शॉर्ट फिल्म बनाई है. इस शॉर्ट फिल्म का नाम ‘फैमिली’ है और इसे सोनी टीवी ने बनाया है. इस फिल्म को प्रसून पांडे ने डायरेक्ट किया है.
इस शॉर्ट फिल्म में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, प्रियंका चोपड़ा, चिरंजीवी, आलिया भट्ट, मामूथी, दिलजीत दोसांझ, मोहनलाल और रणबीर कपूर संग अन्य सितारों ने काम किया है. कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के ये सितारे साथ नजर आए. इस शॉर्ट फिल्म में खासियत ये है कि इसे सभी ने अपने घरों से शूट किया है.
Presenting ‘Family’, a made-at-home short film featuring @SrBachchan, #Rajnikanth #RanbirKapoor @priyankachopra @aliaa08, #Chiranjeevi @Mohanlal, #Mammootty, @meSonalee @prosenjitbumba #ShivaRajkumar & @diljitdosanjh.
— sonytv (@SonyTV) April 6, 2020
Supported by #SonyPicturesNetworksIndia & #KalyanJewellers. pic.twitter.com/menuDz808H
इस फिल्म के माध्यम से ये भी दिखाया जाएगा कि कैसे घर पर रहने से, सुरक्षित रहने से और अपनी हाइजिन का ख्याल रखने से चीजें बेहतर की जा सकती हैं. बताया जा रहा है कि इस शॉर्ट फिल्म के पीछे प्रसून पांडे का आइडिया है और अमिताभ बच्चन ने भी इसमें उनका साथ दिया है.
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, ये फिल्म ना केवल लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का काम करेगी बल्कि दर्शकों का मनोरंजन भी करेगी. इस फिल्म के माध्यम से ये भी दिखाया जाएगा कि कैसे घर पर रहने से, सुरक्षित रहने से और अपनी हाइजिन का ख्याल रखने से चीजें बेहतर की जा सकती हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन ने भी अपने ट्वीट के सहारे ये बताया है कि वे 6 अप्रैल रात 9 बजे कुछ नया करने वाले हैं. अमिताभ ने सोनी टीवी के एक ट्वीट को शेयर किया था. अमिताभ इस वीडियो में कहते हैं कि ये एक अद्भुत, अकल्पनीय और असाधारण प्रयत्न है जो ना पहले कभी देखा गया है और ना कभी हुआ है. एक संकल्प है, आपके लिए, हम सबके लिए. उन्होंने इस वीडियो को ट्विटर पर रिट्वीट किया और कैप्शन में लिखा- हम एक परिवार हैं लेकिन ये हमारा प्रयत्न है एक बेहतर और बड़े परिवार के लिए.
इससे पहले महानायक अमिताभ बच्चन फिर से ट्विटर पर फर्जी खबर साझा करने के लिए ट्रोल हो गए. दरअसल उन्होंने रविवार को विश्व के नक्शे पर प्रकाशित भारत की एक फर्जी पोस्ट को रिट्वीट कर दिया था. पिछले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की थी कि देश भर में लोग अपने घरों की लाइटें बंद कर रविवार रात नौ बजे से नौ मिनट के लिए दिये जलाकर कोरोना से संघर्ष का संकल्प लें. बच्चन ने एक ट्वीट साझा किया जिसमें दिखाया गया है कि विश्व के नक्शे पर भारत कैसे दियों और मोमबत्तियों के प्रकाश से जगमगा रहा है. उन्होंने लिखा, ‘दुनिया देख रही है कि हम एक हैं.’
बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहने वाले भारतीय अभिनेता हैं. ट्विटर पर उनके 411 लाख फॉलोअर हैं. उनके ट्वीट को फर्जी बताते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘और फर्जी खबरों के बादशाह एक व्हाट्सएप फॉर्वर्ड के साथ वापस आ गए हैं.’ यूजर ने ट्विटर इंडिया से अमिताभ बच्चन को निलंबित कर सभी को शर्मिंदा होने से बचाने को कह. पिछले 15 दिनों में यह तीसरी बार है जब उन्होंने कोई फर्जी खबर साझा की है.