Amitabh Bachchan Birthday: आखिर किस वजह से साल में 2 बार अपना जन्मदिन मनाते हैं बिग-बी, वजह जान हैरान हो जाएंगे आप

अमिताभ बच्चन हर साल 11 अक्टूबर और 2 अगस्त को दो बार अपना जन्मदिन मनाते हैं. इसका कारण उनका जीवन का एक महत्वपूर्ण किस्सा है.

By Sahil Sharma | October 11, 2024 6:00 AM

अमिताभ बच्चन का दो बार जन्मदिन मनाने का खास कारण

Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन आज यानी 11 अक्टूबर को अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं. कोई उन्हें सदी का महानायक बुलाता है, तो कोई शहंशाह. लेकिन बिग बी की जिंदगी का एक अनोखा पहलू यह है कि वह हर साल एक बार नहीं बल्कि दो बार अपना जन्मदिन मनाते हैं, और इसके पीछे की वजह बेहद खास है.

11 अक्टूबर और 2 अगस्त का महत्व

अमिताभ बच्चन का असली जन्मदिन 11 अक्टूबर को है, जब वह 1942 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जन्मे थे. उनके पिता हरिवंश राय बच्चन हिंदी साहित्य के मशहूर कवि थे, और उनकी मां तेजी बच्चन भी सामाजिक कार्यों में सक्रिय थीं. परंतु, बिग बी का दूसरा जन्मदिन 2 अगस्त को मनाया जाता है, जो उनके जीवन का एक और अहम दिन है. इस दिन को उनके चाहने वाले ‘पुनर्जन्म का दिन’ भी मानते हैं, क्योंकि इस दिन उन्होंने मौत को मात दी थी.

Amitabh bachchan birthday

कुली के सेट पर जानलेवा हादसा

यह बात 1982 की है, जब अमिताभ बच्चन फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग कर रहे थे. 24 जुलाई को बेंगलुरु में एक एक्शन सीन के दौरान उनके पेट में गलती से पुनीत इस्सर का घूंसा लग गया था, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई थी. यह चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मल्टीपल सर्जरी करनी पड़ी. इसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था.

मौत को मात देकर लौटे बिग बी

डॉक्टरों ने अमिताभ की हालत नाजुक बताई थी, और एक वक्त ऐसा आया जब उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. लेकिन 2 अगस्त को एक चमत्कार हुआ, जब बिग बी ने अचानक अपना अंगूठा हिलाया, और उसके बाद धीरे-धीरे उनकी तबीयत में सुधार होने लगा. इस दौरान उनके परिवार के साथ-साथ लाखों फैंस ने उनकी सलामती की दुआएं कीं. अंततः, 24 सितंबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली, और जब वह घर लौटे तो अस्पताल के बाहर हजारों फैंस उनका स्वागत करने के लिए मौजूद थे.

अमिताभ बच्चन का बयान

इस घटना के बाद अमिताभ बच्चन ने अस्पताल के बाहर अपने फैंस से कहा था, “जिंदगी और मौत के बीच यह एक भयावह अग्नि परीक्षा थी. दो महीने का अस्पताल प्रवास और मौत से लड़ाई खत्म हो चुकी है. अब मैं मौत पर विजय पाकर अपने घर लौट रहा हूं.”

बिग बी की लंबी और सफल फिल्मी यात्रा

अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत 1969 में फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ से की थी. शुरुआती दिनों में उन्हें उनकी लंबी हाइट और भारी आवाज के लिए आलोचना भी सहनी पड़ी, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. आज, वह 50 से अधिक वर्षों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं और उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है.

टीम प्रभात खबर की तरफ से विशेष शुभकामनाएं

अपने लंबे फिल्मी करियर में अमिताभ बच्चन ने हमें लगातार मनोरंजन से सराबोर किया है. उनके 82वें जन्मदिन पर प्रभात खबर की पूरी टीम उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देती है और उनके स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना करती है.

Next Article

Exit mobile version