Amitabh Bachchan Birthday: कार्तिक आर्यन ने 4 साल पहले लिया था बिग बी का ऑटोग्राफ, शाहरुख ने ऐसे दी बधाई

Amitabh Bachchan Birthday Wishes Live: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज 80 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर सेलेब्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. कई तरह की भूमिकाएं निभाने के लिए जाने जाने वाले, अमिताभ बच्चन यकीनन फिल्म इंडस्ट्री में सबसे महान अभिनेताओं में से एक हैं. बच्चन ने अपने शानदार करियर में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पद्म पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीते हैं. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. उनकी अबतक की जर्नी हम सभी के लिए एक मिसाल है.

By Ashish Lata | October 11, 2022 5:57 PM

मुख्य बातें

Amitabh Bachchan Birthday Wishes Live: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज 80 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर सेलेब्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. कई तरह की भूमिकाएं निभाने के लिए जाने जाने वाले, अमिताभ बच्चन यकीनन फिल्म इंडस्ट्री में सबसे महान अभिनेताओं में से एक हैं. बच्चन ने अपने शानदार करियर में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पद्म पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीते हैं. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. उनकी अबतक की जर्नी हम सभी के लिए एक मिसाल है.

लाइव अपडेट

शाहरुख खान नेशेयर किया वीडियो 

अमिताभ बच्चन को उनके 80वें जन्मदिन पर शाहरुख खान खास अंदाज में बधाई दी है. उन्हाेंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है.

कौन से दौर में वापस जाना चाहते हैं बिग बी?

बिग बी ने जताया पीएम मोदी का आभार

जया बच्चन ने की बिग बी से शिकायत

केबीसी 14 के स्पेशल एपिसोड में जया बच्चन और अभिषेक बच्चन शामिल होंगे. शो का एक प्रोमो जारी किया गया है जिसमें जया, बिग बी से शिकायत करती नजर आ रही हैं.

कार्तिक आर्यन ने लिया था बिग बी का ऑटोग्राफ

कार्तिक आर्यन ने बिग बी का 4 साल पहले एक ऑटोग्राफ लिया था जिसका वीडियो उन्होंने शेयर किया था. उन्होंने बिग बी को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है.

बिग का बर्थडे का मनाने जलसा पहुंची ऐश्वर्या 

विरल भयानी ने वीडियो शेयर किया है जिसमें अमिताभ बच्चन की बहू और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन जलसा पहुंची हैं.

ऐसे मनाया जा रहा है बिग बी का बर्थडे

विरल भयानी ने वीडियो शेयर किया है जिसमें फैंस अपने फेवरेट महानायक अमिताभ बच्चन का बर्थडे सेलीब्रेट करते नजर आ रहे हैं.

जलसा के बाहर बिग बी के फैंस

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक अमिताभ बच्चन आज 80 साल के हो गए हैं. उनके बर्थडे पर फैंस उनके घर के बाहर खड़े है. सभी बिग बी की एक झलक पाने के लिए बेताब है. जलसा बंगले के बाहर का दृश्य आज काफी रंगीन है

यहां हुई थी अमिताभ बच्चन की फिल्म 'काला पत्थर' की शूटिंग 

अक्षय कुमार ने लिखा खास नोट

अमिताभ बच्चन ने ऑनस्क्रीन बेटे अक्षय कुमार ने भी बिग बी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सिनियर बच्चन के साथ फोटो शेयर कर लिखा, मैं उस शख्स को शुभकामनाएं देना चाहता हूं, जो फिल्मों में हीरो बनने की चाहत रखने वाली पूरी पीढ़ी के पीछे एक ही कारण है. मेरी प्रेरणा, बच्चन साब! आपको 80वें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

पीएम मोदी ने बिग बी को किया विश

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को सब ओर से उनके 80वें जन्मदिन पर बधाइयां मिल रही है. अब देश के प्रधानमंत्री ने भी उन्हें विश किया है. मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, अमिताभ बच्चन जी को 80वें जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई...वह भारत की सबसे उल्लेखनीय फिल्मी हस्तियों में से एक हैं, जिन्होंने पीढ़ियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध और मनोरंजन किया है... वह लंबा और स्वस्थ जीवन व्यतीत करें.

अजय देवगन ने बिग बी को किया विश

अजय देवगन ने भी अमिताभ बच्चन को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने वीडियो शेयर कर अमित जी के साथ अपने कुछ अनोखा पल साझा किया. वीडियो के कैप्शन में लिखा, 80वां जन्मदिन मुबारक हो @amitabhbachchan! आपको आगे एक शानदार वर्ष की शुभकामनाएं सर। आप वास्तव में हम सभी से बहुत आगे हैं और हम केवल सर्वश्रेष्ठ - आप तक जीने का प्रयास कर रहे हैं.

अभिषेक बच्चन ने पिता को किया विश

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है. ऐसे में तमाम सेलेब्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. अब बिग बी के उत्तराधिकारी यानी अभिषेक बच्चन ने पिता के लिए दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा है. उन्होंने बिग बी के साथ गुजारे कुछ शानदार पल भी साझा किया है. अभिषेक ने वीडियो के साथ लिखा, इसे ठीक करने के लिए बहुत सी गोपनीयता, बहुत सारी योजनाएं, बहुत मेहनत और बहुत सारी रिहर्सल करनी पड़ी। लेकिन फिर, वह कम का हकदार नहीं है! पिताजी को सरप्राइज देने और अपना 80वां जन्मदिन उस जगह पर मनाने में सक्षम होना बहुत भावुक था, जहां वे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, उनका कार्यस्थल. ऐसा करने में मेरी मदद करने और आज रात के एपिसोड को मेरे पिता के लिए इतना खास बनाने के लिए मैं सोनी और कौन बनेगा करोड़पति की पूरी टीम का आभार व्यक्त करता हूं. कोशिश करें और हो सके तो देखें. केबीसी 11 अक्टूबर को रात 9 बजे IST सिर्फ सोनी टीवी पर.

श्वेता बच्चन ने खास अंदाज में बिग बी को किया विश

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने भी पापा को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया. तसवीर में श्वेता बिग बी को गाल पर किस करती देखी जा सकती है. वहीं फोटो के कैप्शन में लिखा, मेरे पिता जी को 80वां जन्मदिन मुबारक....

पीरा नु मैं सीने लावां

ते मैं हसदी जावां

धुप्पां दे नाल लड़ लड़ के

मैं लाभियाँ अपनीयां छावां

दुःख वि अपने सुख वि अपने

मैं ते बस एह जाना

सब नु समझ के की करना ऐ

दिल नु एह समझावां

तू झूम झूम झूम झूम

तू झूम झूम झूम झूम

नातिन नव्या नवेली नंदा ने किया विश

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने खास अंदाज में अपना नाना को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, तू न थकेगा कभी, न रुकेंगे कभी, तू नखें, कर, संदेश, दूत, अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ. नाना को जन्मदिन की बधाई, आपके जैसा कभी कोई नहीं था और न ही कभी होगा.

फैंस दे रहे है बधाइयां

अमिताभ बच्चन के 80वां जन्मदिन पर फैंस जमकर बधाइयां दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''सबसे ऊर्जावान भारतीय, हिंदी सिनेमा का चेहरा, भारत का गौरवान्वित, प्यारा व्यक्तित्व और मेरे सबसे पसंदीदा और सबसे अच्छे कलाकार को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रिय महोदय...मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आपको लंबी उम्र और अधिक से अधिक फिल्में और परियोजनाएं मिलती रहें जो बनाता है पृथ्वी मील का पत्थर''. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''हैप्पी बर्थडे सर आप एक लीजेंड हैं..हमेशा और हमेशा. आपको वह सब कुछ चाहिए, जो आपको मुस्कुराता है.''

अमिताभ बच्चन और अभिषेक एक दूसरे के अच्छे दोस्त

अमिताभ बच्चन एक बेहतरीन कलाकार के साथ एक सुपरहिट पिता भी है. उनकी और अभिषेक बच्चन की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. अभिषेक अक्सर अपने पिता की तारीफ करते हैं. वहीं बिग बी तो बेटे को अपना उत्तराधिकारी कहते हैं.

अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ

अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ 410 मिलियन डॉलर है. भारतीय रुपयों में यह राशि 3396 करोड़ रुपये के आसपास होती है. अमिताभ सालाना 60 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं. महीने में लगभग 5 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लेते हैं. अमिताभ बच्चन की कमाई के बारे में बात करें, तो वह मुख्य तौर पर फिल्मों से कमाई करते हैं. इसके साथ ही, ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिये भी बिग बी मोटी कमाई करते हैं. अमिताभ बच्चन एक फिल्म के लिए लगभग छह करोड़ रुपये की फीस लेते हैं, तो वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वह 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. अमिताभ ने रियल एस्टेट बिजनेस में भी निवेश किया है. जस्ट डायल समेत अमेरिका की टेक स्टार्टअप में भी उनका निवेश है.

अमिताभ बच्चन की पहली सैलरी

अमिताभ बच्चन आज एक मूवी में काम करने के लिए मोटी फीस वसूलते हैं. हिंदी सिनेमा के अब तक के सबसे बड़े स्टार में से एक अमिताभ बच्चन हैं. Bollymoviereviewz की एक रिपोर्ट की मानें तो बिग बी एक फिल्म के लिए 12 करोड़ लेते है. हालांकि एक समय था जब उन्हें पहली सैलरी मात्र 500 रुपये मिली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता की पहली नौकरी 1962 में कोलकाता में थी, जहां वह एक शिपिंग फर्म में एक्जीक्यूटिव थे. उन्होंने केवल 500 रुपये कमाए, जो कटौती के बाद 460 रुपये हो गए.

ये हैं अमिताभ बच्चन के गॉडफादर

अमिताभ बच्चन को महमूद गॉडफादर मानते थे. वे हिंदी फिल्म में बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ कॉमेडियन भी थे. महमूद को कॉमेडियन के रूप में उनके प्रदर्शन के लिए कई पुरस्कार भी मिले, लेकिन उनकी वजह से एक स्टार ने मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा, जिसके लिए बी-टाउन उनका हमेशा आभारी रहेगा. वह कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन हैं. जब महमूद से बच्चन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बिग बी बॉलीवुड में सबसे लंबे घुड़दौड़ का घोड़ा हैं और यह घोड़ा बहुत तेज दौड़ सकता है. सुनने में तो यह भी आया है कि बिग बी उनसे कार उधार लेकर घूमने जाया करते थे.

बिग बी से जुड़ी अनसुनी बातें

अमिताभ बच्चन एक मल्टी स्टारर व्यक्ति है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि एक्टर आसानी से अपने दोनों हाथों से लिख सकते हैं. बिग बी भारतीय वायु सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते थे. बॉलीवुड के शहंशाह ने 1969 में भुवम शोम में वॉयस नैरेटर के रूप में शोबिज इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू किया था. वहीं उन्हें ऑल इंडिया रेडियो में उनकी आवाज भारी होनी की वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. बिग बी के बारे में एक और दिलचस्प तथ्य यह है कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन अमिताभ का नाम 'इंकलाब' रखना चाहते थे. उनका यह भी मानना था कि उनका पुत्र उनके दादा का पुनर्जन्म था. अमिताभ बच्चन का मूल सरनेम श्रीवास्तव था, जब तक कि उनके पिता ने बच्चन नाम नहीं अपनाया. तब से वह भी इसी नाम से जाने जाते है.

अमिताभ बच्चन का 80वां जन्मदिन

बॉलीवुड इडस्ट्री में शहंशाह के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस खास मौके पर बिग बी के परिवार सहित बी-टाउन के सेलेब्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. एक्टर आज जहां पर भी है, अपनी कड़ी मेहनत की वजह से है. बच्चन ने अपने शानदार करियर में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पद्म पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीते हैं. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है.

Next Article

Exit mobile version