12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amitabh Bachchan Film Trishul sequel: जल्द आएगा फिल्म ‘त्रिशूल’ का सीक्वल, 46 साल के बाद लौट रहा है विजय

Amitabh Bachchan Film Trishul sequel: अमिताभ बच्चन की फिल्म त्रिशूल का सीक्वल आने वाला है. 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का बर्थडे मनाया जाएगा. लेकिन इससे पहले ही निर्माता आनंद पंडित ने फिल्म का सीक्वल की घोषणा कर दी है.

Amitabh Bachchan Film Trishul sequel: महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 82वां जन्मदिन मनाएंगे. इस बीच फिल्म निर्माता आनंद पंडित ने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘त्रिशूल’ का सीक्वल बनाने की घोषणा कर दी है. इसी के साथ 46 साल बाद फिर विजय वापस आ रहा है. आनंद मूल फिल्म और इसके नायक विजय से गहराई से प्रेरित हैं इसलिए उन्होंने ‘त्रिशुल’ को तकरीबन 60 बार देखा है,

त्रिशूल 2 आ रहा

निर्माता आनंद पंडित बहुत जल्द त्रिशूल 2 लेकर आने वाले हैं. उन्हें एक इंटरव्यू में बताया, ‘एक ऐसे व्यक्ति की कहानी जो बिना कुछ लिए शहर आता है और निर्माण व्यवसाय में बड़ा नाम कमाता है, इसने मुझे बेहद प्रेरित किया है. त्रिशूल 2 में बताया जाएगा कि गुप्ता परिवार में स्वीकार किए जाने के बाद विजय का जीवन कैसे बदला, क्या वह गीता [राखी का किरदार] के साथ हमेशा खुश रहेंगे, क्या उनका अपना परिवार बढ़ेगा और क्या वह अपने घावों को ठीक कर पाएंगे.’ अगर त्रिशूल 2 आता है तो अशोक पंडित और अमिताभ बच्चन एक साथ काम करेंगे.

फिल्म त्रिशूल की कहानी

फिल्म ‘त्रिशूल’ की कहानी एक इंजीनियर पर है जो एक कस्बे में जाता है, जहां उसका एक स्थानीय लड़की के साथ वह प्रेम संबंध रखता. इस दौरान लड़की को उससे एक बच्चा होता है लेकिन वह इंजीनियर उस लड़की और बच्चे को उस जगह पर ही छोड़कर चला जाता है. समय के साथ-साथ बेटा बड़ा हो जाता है और अपनी छोड़ी हुई मां का बदला लेता है. इस फिल्म में बेटे की भूमिका निभाने वाला गुस्सैल युवक विजय है, जिसे लोग आज भी याद रखते हैं.

Also Read: फूटकर रोईं अनुपमा की बेटी, सिर्फ 4 दिन में ही हुआ बुरा हाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें