वीकेंड लोगों के लिए चिल करने का दिन होता है. इस दिन कई बाहर जाते है, तो कई लोग घर में बैठकर कुछ देखकर चिल करना चाहते है. इस हफ्ते सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी पर भी कई ऐसी फिल्मे और वेब सीरीज है, जिसे देखकर आप एंटरटेन हो सकते हैं. जी हां नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम वीडियो, जी5, डिस्कवरी प्लस और डिज्नी+हॉटस्टार पर इस वीकेंड कई सीरीज और फिल्में रिलीज हुई है, जो आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं. ये सब देखकर आपका वीकेंड जरूर से मजेदार होगा.
अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म गुडबाय सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म एक इमोशनल जर्नी है. जिस वजह से जिन्होंने भी अपनों को खोया है. वह इस फिल्म को देखते हुए पूरी तरह से जुड़ाव महसूस कर सकेंगे. परिवार और उसके महत्व को भी समझाने में यह फिल्म खरी उतरी है. फिल्म अपने को खोने के दर्द के साथ-साथ ह्यूमर लिए भी है. फिल्म में कई ऐसे दृश्य हैं, जो चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं.
माधुरी दीक्षित की फिल्म मजा मा भी 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को ऑडियंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. फिल्म की स्ट्रीमिंग प्राइम वीडियो पर शुरू हो गई है. फिल्म में माधुरी दीक्षित, गजराज राव के साथ-साथ कहानी में परिवार है. उसके बीच तनाव, जेनेरेशन गैप है. इसके साथ समलैंगिकता का मुद्दा पर चर्चा भी है, लेकिन इन सबके बावजूद यह फिल्म एक निराशाजनक अनुभव साबित होती है, क्योंकि कहानी और स्क्रीनप्ले बहुत कमजोर है.
चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. ये एक राजनीतिक थ्रिलर है, जो मोहनलाल की मलयालम हिट लूसिफेर की रीमेक है. तेलुगु फिल्म अपने नेता, मुख्यमंत्री की मृत्यु के बाद एक राजनीतिक दल में अंदरूनी कलह की कहानी है.
नागार्जुन चैनल कीनू रीव्स और लियाम नीसन इस अति-हिंसक रिवेंज थ्रिलर में कॉलीवुड में एक्शन की कुछ नई शैली पेश करते हैं. फिल्म एक पूर्व इंटरपोल एजेंट के बारे में है, जिसे अपने परिवार की रक्षा करते हुए अपने कुछ दुश्मनों को पार करना होगा.