Loading election data...

KBC: कभी जीता था केबीसी जूनियर, आज है पोरबंदर के एसपी, अपने सफर के बारे में मोहन सैनी ने कही ये बात

amitabh bachchan kbc sp ravi mohan saini kaun banega crorepati junior winner: लोकप्रिय गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) जूनियर में 14 वर्षीय रवि मोहन सैनी (Ravi Mohan Saini) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्‍होंने 15 सवालों के सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपये का शीर्ष पुरस्कार जीता था. लगभग दो दशक बाद अब वह एक आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2020 11:27 AM

लोकप्रिय गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) जूनियर में 14 वर्षीय रवि मोहन सैनी (Ravi Mohan Saini) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्‍होंने 15 सवालों के सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपये का शीर्ष पुरस्कार जीता था. लगभग दो दशक बाद अब वह एक आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) हैं. आईपीएस ऑफिसर डॉ रवि मोहन सैनी ने पिछले दिनों ही पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का पदभार संभाला. अब मोहन सैनी ने इस सफर को लेकर एक इंटरव्‍यू में खुलकर बात की.

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक बातचीत में, गुजरात में एक तटीय स्थान पर अपनी पोस्टिंग, सैनी ने कहा, “केबीसी ने मुझे लाइमलाइट में ला दिया और बड़ी संख्या में लोगों ने मुझे नोटिस करना शुरू कर दिया. अमिताभ बच्चन के गेम शो की वजह से मुझे एहसास हुआ कि लोग सफलता को महत्व देते हैं सिर्फ पैसे को नहीं. ”

मोहन सैनी ने यह भी कहा कि, लोगों की उम्‍मीदों ने उन्‍हें इस रास्‍ते बढ़ने के लिए हौसला दिया. उनके पिता नौसेना में थे और उनसे प्रेरित होने के बाद वह पुलिस बल में शामिल हुए.

Also Read: KBC 12: क्या आप हैं करोड़पति बनने के लायक? चेक कीजिये अमिताभ बच्चन के अब तक के सवालों से

उन्‍होंने बातचीत में आगे कहा,’ ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान, मैंने महसूस किया कि सिविल सेवाओं में काम और विविधता का दायरा अधिक है, और इसलिए वह पुलिस बल में शामिल हो गए,” वे कहते हैं, कि एमबीबीएस में सीट स्कोरिंग करने के बाद, और यूपीएससी क्‍लीयर करने के बाद देश सेवा करने के लिए मैंने किताबों से दोस्ती की.

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं विश्वकोश (Encyclopedia), पत्रिकाओं, कॉमिक्स पढ़ता हूं … और मैं अभी भी अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहने में विश्वास करता हूं, और ऐसे शौक रखता हूं जो आपको बढ़ने में मदद करें. खुद को फिट रखने के लिए खेलना पसंद है और बुद्धि और सोच को विकसित करने के लिए भी कई तरह की चीजें करता हूं. मुझे पढ़ना पसंद है और मुझे क्विज़ पसंद है, जिससे मुझे मदद मिलती है.’

बता दें कि सैनी ने 2014 में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की और गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी बने. अपने नये कार्यभार के बारे में बात करते हुए द इंडियन एक्सप्रेस से उन्होंने कहा था,’ मेरी भूमिका कोविड -19 महामारी को देखते हुए पोरबंदर में तालाबंदी का कार्यान्वयन होगा. इसके अलावा, कानून और व्यवस्था की स्थिति हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.” गौरतलब है कि साल 2001 में अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में रवि ने सभी 15 सवालों के सही जवाब देकर एक करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि जीती थी.

posted by: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version