Amitabh Bachchan ने अस्पताल में भर्ती होने की खबरों को बताया फेक न्यूज, बेटे अभिषेक के साथ एंजॉय किया क्रिकेट मैच

Amitabh Bachchan News: अमिताभ बच्चन ने अपने खराब स्वास्थ्य की खबरों को फेक न्यूज कहकर खारिज किया है. उनके अस्पताल में भर्ती होने की अफवाहों पर विराम लग गया.

By Rajeev Kumar | March 18, 2024 3:04 PM
an image

Amitabh Bachchan Health Update : अमिताभ बच्चन एक बार फिर फेक न्यूज का शिकार हुए हैं. बिग बी की एंजियोप्लास्टी वाली खबर फेक निकली है. वे शुक्रवार रात इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के मैच में बिल्कुल स्वस्थ दिखे. वहां मौजूद लोगों ने बिग बी से उनकी तबीयत के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने इन खबरों को फर्जी बताया.

Amitabh bachchan with sachin tendulkar and abhishek bachchan at ispl 2024 finals / instagram

अमिताभ बच्चन ने स्वास्थ्य खराब होने संबंधी अटकलों को फर्जी खबर बताया है. बॉलीवुड के बिग बी ने अपना स्वास्थ्य खराब होने से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स को फर्जी खबर करार देते हुए इसे खारिज कर दिया. इसके साथ ही उनके अस्पताल में भर्ती होने की अफवाहों पर विराम लग गया है.

Amitabh Bachchan: जब दोस्तों की वजह से बिग बी ने ले लिया था संन्यास, 41 दिनों तक परिवार से रहे थे दूर

अभिनेता अमिताभ बच्चन के पैर में खून का थक्का जमने या धमनी अवरुद्ध होने के कारण एंजियोप्लास्टी किये जाने से जुड़ी कुछ खबरें मीडिया में आने के बाद शुक्रवार को उनके शुभचिंतकों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया मंचों पर चिंता व्यक्त की.

अस्पताल जाने की खबरें सामने आने के कुछ घंटों बाद शाम को, इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) में माझी मुंबई बनाम टाइगर्स ऑफ कोलकाता के बीच मैच के दौरान अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक की फोटो सामने आई.

What The Hell Navya: अमिताभ बच्चन के मुश्किल समय में जया बच्चन ने ऐसे किया सपोर्ट, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा

सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में, बच्चन स्टेडियम से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं तभी भीड़ में से कोई उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछ रहा है. अभिनेता हाथों से इशारा कर रहे हैं कि सब कुछ ठीक है. इसके बाद उस शख्स ने उनसे पूछा, आप कैसे हैं? सब ठीक है? इस पर बच्चन ने कहा फर्जी खबरें आई हैं.

पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर में खबरें आनी शुरू हुईं जिनमें कहा गया कि वह नियमित जांच के लिए कोकिलाबेन अस्पताल गए थे. अन्य खबरों में कहा गया कि उन्हें एंजियोप्लास्टी (अवरुद्ध धमनियों और रक्त वाहिकाओं को खोलने के लिए एक प्रक्रिया) के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, ताकि उनके पैर में ब्लॉकेज को दूर किया जा सके. कुछ खबरों में यह भी बताया गया कि अवरुद्ध धमनी के लिए उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी.

Exit mobile version