अमिताभ बच्चन ने मुंबई पुलिस से पूछा- क्या हमारे लिए ऐसा हो सकता है…

amitabh bachchan- एक्टर अमिताभ बच्चन ने कोलकाता का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सड़कों को सेनिटाइज्ड करते दिखाया जा रहा है.

By Divya Keshri | March 26, 2020 1:33 PM
an image

कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर बॉलीवुड सितारे लोगों को लगातार जागरुक करते आ रहे है. इस क्रम में एक्टर अमिताभ बच्चन ने कोलकाता का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सड़कों को सेनिटाइज्ड करते दिखाया जा रहा है. इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन मुंबई के अधिकारियों से भी यही कदम उठाने की अपील की है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.

ये वीडियो एक ट्विटर यूजर ने अमिताभ बच्चन को टैग करते हुए शेयर किया. जिसके बाद अमिताभ ने इस वीडियो को री-शेयर किया. वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, ‘Wow.. यह शानदार है. मुंबई, हेलो…क्या अधिकारी कृप्या हमारे लिए भी ऐसा कर सकते हैं.’

वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए देश को 21 दिन के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया हैं. अमिताभ बच्चन ने भी पीएम मोदी की बात समर्थन करते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की. उन्होंने ट्वीट किया था, ‘हाथ हैं जोड़ते विनम्रता से आज हम, सुनें आदेश प्रधान का, सदा तुम और हम. ये बंदिश जो लगी है, जीवदायी बनेगी, 21 दिनों का संकल्प निश्चित कोरोना दफनाएगी.’

अमिताभ बच्चन इन दिनों लगातार कोरोना को लेकर पोस्ट शेयर कर रहे हैं. हाल ही में अमिताभ ने कोरोना को लेकर सुझाव दिया था कि वो अस्पतालों की कमी होने पर ट्रेन के कोच को आइसोलेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

दरअसल अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक कमेंट का स्नैप शॉट शेयर किया है. यह कमेंट उनकी किसी इंस्टाग्राम पोस्ट पर आया था. इस कमेंट में अस्पतालों की कमी को पूरा करने का आइडिया लिखा हुआ है. इसे शेयर करते हुए अमिताभ ने ट्वीट किया, ‘एक कमेंट के रूप में मेरे इंस्टा पर दिया गया सबसे उपयोगी विचार.’

अमिताभ बच्चन ने हाल ही एक तस्वीर शेयर की जो उन्होंने जिम की खींची थी. अपनी इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘जिम करते रहिए…अपना रेसिस्टेंस बढ़ाइए… फाइट फाइट फाइट.’ इस तस्वीर में अमिताभ जिम आउटफिट में नजर आ रहे हैं. उनके पीछे जिम वेट्स, ट्रेडमील के अलावा और भी कई इक्विपमेंट्स दिख रहे हैं.

Exit mobile version