11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 12:अमिताभ बच्चन ने हेमा मालिनी के लिए गाया ‘दिलबर मेरे’ सॉन्ग, फैंस बोले-धर्मेंद्र से शिकायत करेंगे, VIDEO

Amitabh Bachchan and Hema Malini Video : महानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही हेमा मालिनी के साथ फिर से पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे. हालांकि इस बार हेमा उनके साथ किसी फिल्म में नहीं हॉट सीट पर होंगी. क्योंकि अमिताभ कौन बनेगा करोड़पति के अपकमिंग एपिसोड को होस्ट कर रहे हैं.

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जल्द ही हेमा मालिनी (Hema Malini) के साथ फिर से पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे. हालांकि इस बार हेमा उनके साथ किसी फिल्म में नहीं हॉट सीट पर होंगी. क्योंकि अमिताभ कौन बनेगा करोड़पति के अपकमिंग एपिसोड को होस्ट कर रहे हैं. सोनी ने एक नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें अमिताभ बच्चन साल 1982 की फिल्म सत्ते पे सत्ता के फेमस सॉन्ग दिलबर मेरे कब तक में लिप सिंक करते नजर आ रहे हैं.

इस दौरान खूबसूरत हेमा मालिनी उनके पास खड़ी होकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं. ब्लू कलर की साड़ी में दिग्गज अदाकारा की अदाएं देखने लायक हैं. प्रोमो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “दिलभर मेरे कब तक मुझे करोड़पति नहीं बनोओगे. धरम जी को सब कुछ बता दूंगा मैं अगर हेमा जी को सताओगे. एक और यूजर ने लिखा, “बहुत सुंदर … मौसम और हसीन हो गया सर.”

बता दें कि इस गाने में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ही नजर आये थे जिसे दोबारा उन्होंने केबीसी के सेट पर रीक्रिएट किया गया था. हेमा फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी के साथ क्विज शो में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी. चैनल ने इस एपिसोड को शोले के रीयूनियन के रूप में पेश किया है और इसमें दो मेहमान और अमिताभ कई फिल्मी किस्से शेयर करेंगे और कई लोकप्रिय डायलॉग्स को दोहराते दिखेंगे.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : कार्तिक सीरत का साथ टूटा, मोहसिन खान ने छोड़ा शो, अब वजह आई सामने

गौरतलब है कि अमिताभ और हेमा ने कई फिल्मों में साथ काम किया है जिसमें बाबुल, शोले, देश प्रेमी, नसीब, त्रिशूल, नास्तिक , दो और दो पांच, बागबान और वीर जारा शामिल हैं. उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा है. इसके अलावा भी चैनल ने कुछ और प्रोमो शेयर किये हैं जिसमें एक हेमा मालिनी, धर्मेंद्र के शोले का डायलॉग “बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना” बोलती नजर आ रही हैं. वहीं बिग बी, असरानी का डायलॉग “हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं. ” को दोहराते दिख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें