19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs PAK: ‘ए नीली जर्सी वालों फिर से..’ अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया को कहा, ‘Best of Luck’, देखें VIDEO

अमिताभ बच्चन ने भारतीय टीम को अपने अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं. अभिताभ बच्चन भी चाहते हैं कि टीम इंडिया इस बार टी20 वर्ल्डकप जीते और एक बार फिर से देश को गौरन्वित करे. उन्होंने कहा 'ए नीली जर्सी वालों इस बार फिर से वर्ल्ड कप उठा लो.'

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का पहला मुकाबला रविवार 23 अक्टूबर को चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ है. इसके लिए टीम इंडिया मेलबर्न पहुंच चुकी है. दोनों देशों के फैन बेसब्री से इस मैच का इंतजार कर रहे हैं. वहीं हर कोई टीम इंडिया को जीत के लिए शुभकामनाएं दे रहा है. इस बीच बॉलीवुड के बीग बी और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी भारतीय टीम को अपने अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा ‘ए नीली जर्सी वालों फिर से वर्ल्ड कप उठा लो.’

अमिताभ बच्चन ने दी जीत की शुभकामनाएं

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला एक त्योहार जैसा होता है, जिसे हर कोई बड़े उत्साह से इंजॉय करता है. अभिताभ बच्चन भी चाहते हैं कि टीम इंडिया इस बार टी20 वर्ल्डकप जीते और एक बार फिर से देश को गौरन्वित करे. उन्होंने देश के बड़े टीवी शो KBC के जरिए से टीम इंडिया को यह संदेश दिया है. इस दौरान बीग बी ने एक कविता के माध्यम से भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं.


Also Read: T20 World Cup: सुनील गावस्कर ने बताया कैसे ऋषभ पंत और कार्तिक दोनों को मिल सकती है प्लेइंग XI में जगह
2007 का इतिहास दोहराना चाहेगी टीम इंडिया

पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. जिससे भारत ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था. इसलिए पूरा देश आस लगाए बैठा है कि टीम इंडिया इस बार टी20 वर्ल्डकप जीतकर पिछली बार की हार भुला दे. बता दें कि 2007 में टी20 वर्ल्डकप का के संस्करण में ही पूर्व कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने ट्रॉफी जीता थी. अब रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 2007 का इतिहास दोहराना चाहेगी.

मैच के दिन बारिश के आसार

ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने मैच के दिन भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. भारत और पाकिस्तान रविवार को एमसीजी में अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करने वाले हैं, लेकिन खराब मौसम के पूर्वानुमान के कारण मैच के रद्द होने का खतरा है. क्रिकेटप्रेमियों के लिए यह एक बड़ा झटका है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार के मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार, रविवार को बारिश की 80 फीसदी संभावना बनी हुई है. बता दें कि सुपर-12 के मैच के दौरान बारिश थमने पर कम पांच-पांच ओवर के मैच खेले जा सकेंगे. बारिश जारी रहने की स्थिति में मैच रद्द कर दिये जायेंगे और दोनों टीमों में 1-1 प्वाइंट बांट दिये जायें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें