अमिताभ-जया बच्चन की शादी की सालगिरह पर सामने आई ये अनदेखी तसवीरें, नव्या नवेली नंदा ने की शेयर

महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन शुक्रवार को अपनी 49वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर बिग बी की नातिन नव्या नवेली नंदा ने अपने नाना-नानी की बेहद खूबसूरत और अनदेखी तसवीरें शेयर की हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2022 5:47 PM

महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन शुक्रवार को अपनी 49वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर बिग बी की नातिन नव्या नवेली नंदा ने अपने नाना-नानी की बेहद खूबसूरत और अनदेखी तसवीरें शेयर की हैं. नव्या के पास इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए बेहतरीन तसवीरें हैं. इन तसवीरों में अमिताभ और जया की शानदार केमिस्ट्री देखने लायक है.

अमिताभ बच्चन और जया की दिखी शानदार केमिस्ट्री

पहली तसवीर में अमिताभ जया को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं जबकि वह कैमरे से अपना चेहरा छुपाती नजर आ रही हैं. नव्या ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी”. इसके साथ उन्होंने रेड दिल वाला इमोजी शेयर किया. अगली तस्वीर युगल के युवा दिनों की है जब दोनों एकदूसरे के साथ खुलकर मुस्कुराते हुए दिखाई देते हैं. तीसरी और आखिरी तसवीर उनके परिवार की किसी एक आउटिंग की है. इसमें जया अमिताभ को गले लगाती हुई दिखाई दे रही हैं.

अमिताभ-जया बच्चन की शादी की सालगिरह पर सामने आई ये अनदेखी तसवीरें, नव्या नवेली नंदा ने की शेयर 4
अमिताभ-जया बच्चन की शादी की सालगिरह पर सामने आई ये अनदेखी तसवीरें, नव्या नवेली नंदा ने की शेयर 5
अमिताभ-जया बच्चन की शादी की सालगिरह पर सामने आई ये अनदेखी तसवीरें, नव्या नवेली नंदा ने की शेयर 6
अमिताभ बच्चन ने शेयर की ये खास तसवीर

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के लिए फैन की शुभकामनाएं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके फैन पेज पर हैं. अमिताभ बच्चन ने भी अपनी शादी के दिन की एक तसवीर पोस्ट की है जिसमें दोनों शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं. पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “मैं, जया और मेरी शादी की सालगिरह पर व्यक्त किए गए सभी प्यार और शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. हर किसी को जवाब देना नामुमकिन होगा, इसलिए इसे मेरा थैंक्यू समझिए.”

द आर्चीज से डेब्यू करेंगी नव्या नंदा

नव्या निखिल नंदा और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की बेटी हैं. वह फोर्डहम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन हैं और वर्तमान में कई सामाजिक कार्यों पर काम कर रही हैं. जहां नव्या के भाई अगस्त्य नंदा अपनी पहली फिल्म द आर्चीज के साथ अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं, वहीं नव्या ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी बॉलीवुड में इंट्री करने की कोई प्लानिंग नहीं है. इसके बजाय वह अपने पिता के बिजनेस में शामिल हो जाएगी.

Also Read: सुहाना खान की खूबसूरती पर फिदा हुए फैंस, स्टारकिड ने The Archies के को-स्टार्स संग दिये जमकर पोज अमिताभ बच्चन की आनेवाली फिल्में

वहीं, अमिताभ बच्चन अगली बार अयान मुखर्जी की आनेवाली फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आयेंगे, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और मौनी रॉय के साथ दिखाई देंगे. उनके पास दीपिका पादुकोण के साथ ऐनी हैथवे-स्टारर द इंटर्न का हिंदी रीमेक भी है.

Next Article

Exit mobile version