17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amy Jackson सगाई टूटने के बाद इस ब्रिटिश एक्टर को कर रही हैं डेट! सोशल मीडिया पर तसवीरें हुई वायरल

एमी जैक्सन इन-दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. एक्ट्रेस की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फोटोज में एमी एक्टर एड वेस्टविक के साथ दिखाई दे रही है.

एमी जैक्सन (Amy Jackson) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. बताया जा रहा है कि सगाई टूटने के बाद फिल्म 2.0 में रजनीकांत और अक्षय कुमार के साथ अभिनय करने वाली किसी ब्रिटिश एक्टर को डेट कर रही है. एमी को एड वेस्टविक वेब सीरीज ‘गॉसिप गर्ल’ में चक बास का किरदार निभाने के बाद पॉपुलैरिटी मिली है.

एमी जैक्स इसे कर रही डेट

इन-दिनों एमी जैक्सन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फोटोज में एमी ब्रिटिश एक्टर एड वेस्टविक के साथ रोड साइड हाथों में हाथ डाल कर चल रही है. दोनों इस दौरान काफी कैजुअल फॉर्म में दिखाई दिए. एड इस दौरान हाफ पैंट और ग्रै शर्ट पहने दिखाई दिए. वहीं एमी ग्रे पैंट्स और व्हाइट टॉप में दिखाई दी.

फैंस दे रहे बधाई

फैंस दोनों की फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”साथ – साथ? रिलेशनशिप में?”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”दोनों रिलेशनशिप में है…आप दोनों क्यूट जोड़ी में है”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”सबको अगला चांस मिलना चाहिए”.

यहां मिले थे एमी जैक्सन और एड वेस्टविक

द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, एमी और एड वेस्टविक कथित तौर पर दिसंबर में सऊदी अरब में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहली बार मिले थे, जब उन्हें समापन समारोह के दौरान बातचीत करते देखा गया था. दोनों ने इसे तुरंत हिट कर दिया और साथ में काफी क्वालिटी टाइम बिताया. हालांकि एमी जैक्सन और चक बास ने अपने रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

जॉर्ज पानायियोटौ के साथ रिलेशनशिप में थीं एमी

एमी जैक्सन पहले बिजनेसमैन जॉर्ज पानायियोटौ के साथ रिलेशनशिप में थीं. कपल की सगाई हुई थी और उनका एक बेटा है. 2019 में अपने बेटे के जन्म के बाद, जोड़े को 2020 में एक हाई-प्रोफाइल डेस्टिनेशन वेडिंग में शादी करनी थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और 2021 में यह पता चला कि उनका ब्रेकअप हो गया. उनके ब्रेकअप का कोई कारण नहीं बताया गया. इसके बाद एमी जैक्सन ने अपनी और जॉर्ज पानायियोटौ की सभी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट कर दीं. अभिनेत्री को फिर से प्यार मिलने की संभावना से फैंस काफी खुश है.

Also Read: शादी के बाद पहली बार एक साथ नजर आए रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे कपल
इन फिल्मों में एमी आई थी नजर

एमी जैक्सन ने 2010 में तमिल फिल्म मद्रासपट्टिनम से अपने अभिनय की शुरुआत की और तब से कई तेलुगु, हिंदी, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में दिखाई दीं. उन्हें हाल ही में रजनीकांत के साथ 2.0 में देखा गया था, जो सुपरहिट फिल्म एंथिरन (रोबोट) की अगली कड़ी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें