15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kardashians पर दिखेगी अनंत-राधिका की शादी, किम कार्दशियन ने बोली ये बात

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो चुकी है. इस शाही विवाह में भाग लेने के लिए कई विदेशी मेहमान भी मुंबई आए हैं, जिनमें किम कार्दशियन और ख्लो कार्दशियन भी शामिल हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें मुंबई में ऑटो राइड का आनंद लेते हुए दिखाया गया था. इसके अतिरिक्त, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कई अपडेट भी साझा किए हैं.

अंत में, मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी संपन्न हो गई. उन्होंने जियो सेंटर में वरमाला पहनाई और सात फेरों के साथ एक-दूसरे का वचन लिया, जो हमेशा के लिए बंध गया. कैमरों में हॉलीवुड और बॉलीवुड के कई सेलेब्स की तस्वीरें और वीडियो में उन्हें नाचते और गाते हुए देखा गया. अब, इस शादी का फंक्शन 14 जुलाई तक जारी रहेगा, जिसमें आशीर्वाद समारोह और दो रिसेप्शन भी शामिल हैं.

क्रू आई है साथ

अब एक और रोचक खबर आ रही है जो शाही शादी से जुड़ी है. वर्तमान में मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए किम कार्दशियन भी हैं. उनके साथ उनकी बहन ख्लो कार्दशियन और उनकी शो ‘द कार्दशियन’ की टीम भी मौजूद है. किम अपने फंक्शन से जुड़े गेटअप को लेकर छोटी-छोटी झलकियां अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर रही हैं. इस दौरान, उन्होंने खुलासा किया कि वे और ख्लो भारत में भी अपने शो का शूट कर रही हैं. इससे यह हिंट मिलता है की ‘द कार्दशियन्स’ शो में अनंत-राधिका की शादी की तस्वीरें देखने को मिलेंगी.

Screenshot 2024 07 13 132614
The kardashians पर दिखेगी अनंत-राधिका की शादी, किम कार्दशियन ने बोली ये बात 2

ज़बरदस्त हुई थी स्वागत

किम कार्दशियन, रियलिटी शो स्टार और क्लोथिंग ब्रांड SKIMS की मालिक, शुक्रवार सुबह भारत पहुंची और मुंबई के ताज महल होटल में उनका बहुत धूमधाम से स्वागत किया गया. होटल के स्टाफ ने किम को माला पहनाई और माथे पर टीका लगाकर उनका आदर सत्कार किया.

ये विदेशी सेलिब्रिटी भी मौजुद

लेकिन कार्दशियन बहनें केवल अंतरराष्ट्रीय सेलिब्रिटीज ही नहीं थे जो इस मौके में शामिल हुए. बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा, पने पति, अमेरिकी गायक निक जोनस के साथ, शादी में चार चांद लगाने पहुचे थे. WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) और FIFA अध्यक्ष गियानी इनफंटीनो (Gianni Infantino) भी मौजूद थे, जिसने इस शादी को ग्लोबल सेरेमनी बनाया.

Also Read- इनको देख Jahnvi Kapoor हुई शर्म से लाल, फैन्स बोले शर्मा गई क्या?

Also Read- Anant and Radhika Wedding: सचिन तेंदुलकर, बिग बी और रजनीकांत को एक जगह देख गदगद हुए फैंस, बोले-ये अनोखा सीन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें