18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anant Ambani को याद आई अपनी और Radhika Merchant की प्रेम कहानी, बोले- मैं सबसे खुश किस्मत हूं

आज अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में विवाह के बंधन में बंध रहे हैं. इस शानदार उत्सव में किम कारडाशियन, ख्लोए कारडाशियन, माइक टाइसन, जॉन सीना, डेविड बेकहम, एडेल, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस जैसे प्रमुख चेहरे शामिल हो गए हैं.

अनंत अंबानी(Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट(Radhika Merchant) आज एक भव्य समारोह में शादी करने वाले हैं, जिसे मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा. अपनी शादी से पहले, जोड़े ने इस साल मार्च में जामनगर में प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का आयोजन किया था. कार्यक्रम में दूल्हे अनंत ने एक भावुकता के साथ भाषण में राधिका के साथ अपने रोमांस के बारे में खुलकर बात की थी.

राधिका को देख ‘भूकंप’ आ जाता है

उन्होंने सबसे पहले अपने माता-पिता को धन्यवाद दिया, विशेष रूप से अपनी मां नीता अंबानी(Nita Ambani) को धन्यवाद दिया, जिन्होंने तैयारी के लिए हर रोज 18-19 घंटे का समय दिया. इसके बाद अनंत ने प्यार से राधिका को बोला कहा, ‘मैं 100% भाग्यशाली हूं. इसमें कोई शक नहीं है. मुझे नहीं पता कि मुझे राधिका कैसे मिली. मैं निश्चित रूप से यहां सबसे भाग्यशाली हूं. राधिका पिछले 7 सालों से मेरे साथ है और मुझे लगता है कि मैं कल ही राधिका से मिला था. लेकिन हर दिन, मुझे उससे और भी अधिक प्यार हो जाता है. अनंत ने बोला कि जब वो राधिका को देखते हैं तो इनके दिल में खलबली मच जाती है, जैसे उनके जीजाजी, आनंद पीरामल को ईशा अंबानी को देख कर होता है.

Photo 2024 02 24 22.10.25
Anant ambani को याद आई अपनी और radhika merchant की प्रेम कहानी, बोले- मैं सबसे खुश किस्मत हूं 2

अपने दादाजी को याद किया

अनंत ने अपने ससुराल वालों और अपनी दादी को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं अपनी दादी कोकिला मम्मी से आशीर्वाद लेना चाहूंगा. वह जामनगर से हैं और वह मेरे लिए एक बड़ी प्रेरणा रही हैं. मैं हमेशा उससे प्रेरित होता हूं. मेरे दादाजी मुझे आशीर्वाद दे रहे होंगे. मेरी नानी एक नागर ब्राह्मण हैं और उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. जब मैं छोटा था तो मैं ज्यादातर अपनी नानी के साथ रहा हूं. उसने मुझे सब कुछ सिखाया, और मेरे यहाँ राधिका की नानी है, उसकी नानी हमें स्वर्ग से आशीर्वाद दे रही है. मेरे नाना हमें ऊपर से आशीर्वाद दे रहे हैं. वे बेहद खुश होने वाले हैं.’

Also Read- Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने लालू यादव मुंबई रवाना, नीतीश कुमार को भी है न्योता

Also Read- Anant Ambani Wedding: अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने मुंबई पहुंचे देवघर के पुरोहित, बाबा नगरी आने का दिया न्योता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें