12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समंदर किनारे अनन्या पांडे की कजिन अलाना बॉयफ्रेंड संग कर रही मस्ती, बिकिनी में दिखीं बेहद ग्लैमरस, PHOTOS

Alanna Panday glamorous photo : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्‍या पांडे की कजिन अलाना पांडे (Alanna Panday) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अलाना काफी ग्लमैरस है और उनकी तसवीरें देखकर आप उनपर फिदा हो जाएंगे. इन दिनों अलाना अपनी एक से बढ़कर एक तसवीरों से फैंस का दिल धड़का रही है. कभी समंदर किनारे तो कभी अपने बॉयफ्रेंड इवॉर के साथ उनकी फोटोज सुर्खियां बटोर रही हैं.

Alanna Panday glamorous photo : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्‍या पांडे की कजिन अलाना पांडे (Alanna Panday) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अलाना काफी ग्लमैरस है और उनकी तसवीरें देखकर आप उनपर फिदा हो जाएंगे. इन दिनों अलाना अपनी एक से बढ़कर एक तसवीरों से फैंस का दिल धड़का रही है. कभी समंदर किनारे तो कभी अपने बॉयफ्रेंड इवॉर के साथ उनकी फोटोज सुर्खियां बटोर रही हैं.

अलाना पांडे यूट्यूबर और ट्रैवलर हैं और वो अपनी ट्रैवल डायरीज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. अलाना इन दिनों मेक्सिको में अपने बॉयफ्रेंड इवॉर के साथ कई बेहतरीन फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रही है. हाल ही में उन्होंने मेक्सिको के तुलुम बीच से अपनी स्टाइलिश तसवीरें पोस्ट की थी.

https://www.instagram.com/p/CPifJwsMfr9/

वैसे तो अलाना की हर तसवीर कुछ खास होती है, लेकिन उनकी लेटेस्ट फोटोज का कोई जवाब नहीं. समंदर किनारे व्हाइट बिकिनी पहने वो किसी हुस्न परी से कम नहीं लग रही है. बता दें कि अलाना इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स को अपनी लाइफ के इवेंट्स से रूबरू करवाती रहती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है.

https://www.instagram.com/p/CPgGHkSs2qB/

अलाना के पोस्ट पर उनकी मां डीएन पांडे कमेंट करने नहीं हटती. अलाना पांडे, चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी हैं. उनकी मां डीएन पांडे फिटनेस कोच हैं. एक वीडियो में अलाना ने बताया था कि जब उनके पेरेंट्स को पता चला कि वो बॉयफ्रेंड संग लिव-इन में रहना चाहती है तो, उनका रिएक्शन कैसा था. अलाना ने कहा, “वे खुश थे. मुझे याद है मैंने अपनी मां से कहा था कि हम दोनों मिलकर घर खरीद रहे हैं और यह जानकार वे बेहद खुश थी.

Also Read: Happy Birthday Sonakshi Sinha : सोनाक्षी सिन्हा को इस बात का सताता है डर, बैग में रखती है हमेशा एक्स्ट्रा पेयर कपड़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें