10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Andaz Apna Apna Sequel: क्या आमिर-सलमान की फिल्म का बनने जा रहा है सीक्वल, डायरेक्टर ने शेयर की बड़ी अपडेट

राजकुमार संतोषी ने अदा अपनी अपनी नामक फिल्म की स्क्रिप्ट लिखनी शुरू की है, जो अंदाज अपना अपना की तरह एक मजेदार कॉमेडी होगी. फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है.

Andaz Apna Apna Sequel: आमिर-सलमान की फिल्म अंदाज अपना अपना को बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों में गिना जाता है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज़ के बाद से ही दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. अब खबर है कि डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने इस फिल्म के सीक्वल पर बड़ा अपडेट दिया है.

अदा अपनी अपनी की तैयारी शुरू

राजकुमार संतोषी ने हाल ही में दूरदर्शन के एक इंटरव्यू में बताया कि वह अदा अपनी अपनी नाम की एक फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, यह फिल्म अंदाज अपना अपना की तरह एक कॉमेडी होगी लेकिन इसमें कुछ नया और एक्सपेरिमेंटल होगा. हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि यह फिल्म अंदाज अपना अपना का सीक्वल होगी या नहीं. राजकुमार ने कहा, अभी इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी. देखते हैं क्या होता है.

Andaz Apna Apna
Andaz apna apna sequel: क्या आमिर-सलमान की फिल्म का बनने जा रहा है सीक्वल, डायरेक्टर ने शेयर की बड़ी अपडेट 2

फिल्म की थीम और कहानी

अदा अपनी अपनी की थीम कॉमेडी पर आधारित होगी, और राजकुमार संतोषी का कहना है कि यह दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगी. उन्होंने बताया कि यह फिल्म उन प्रयोगों में से एक है, जिसके रिजल्ट का अंदाजा पहले से नहीं लगाया जा सकता.उन्होंने कहा, मैं यह जरूर कह सकता हूं कि यह फिल्म मजेदार और एंटरटेनिंग होगी.

अंदाज अपना अपना की पुरानी यादें

अंदाज अपना अपना जब 1994 में रिलीज हुई थी, तो यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन धीरे-धीरे यह फिल्म कल्ट क्लासिक बन गई. फिल्म में आमिर खान, सलमान खान, करिश्मा कपूर, और रवीना टंडन की शानदार परफॉर्मेंस ने इसे खास बनाया.

ओरिजिनल कास्ट की वापसी होगी या नहीं?

राजकुमार संतोषी ने यह नहीं बताया कि आमिर खान और सलमान खान जैसी ओरिजिनल कास्ट इस नई फिल्म का हिस्सा होंगी या नहीं.उन्होंने कहा, अभी इस बारे में कुछ तय नहीं किया गया है. फिल्म अभी शुरुआती स्टेज पर है.

फिल्मी फैंस के लिए क्या खास है?

अगर आप अंदाज अपना अपना के फैन हैं, तो यह खबर आपको उत्साहित कर देगी. भले ही फिल्म का नाम और थीम तय हो चुकी हो, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि नई फिल्म पुरानी यादों को किस तरह से जोड़ती है.

Also read: I Want To Talk Box Office: अभिषेक बच्चन की फिल्म रही बुरी तरह फ्लॉप, जानें कितनी हुई कमाई

Also read: Keerthy Suresh: स्कूल टाइम से शुरू हुई लव स्टोरी अब शादी में बदलने को तैयार, कीर्ति ने किया अपना रिश्ता ऑफिशियल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें