Anjali Anand:रणवीर सिंह की ऑन स्क्रीन बहन ने उनके फादरहुड पर कही यह बात 

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फेम अंजलि आनंद ने इस इंटरव्यू में अपनी आनेवाली वेब सीरीज के अलावा रणवीर सिंह के फादरहुड पर भी बात की है.

By Urmila Kori | October 10, 2024 10:05 AM
an image

anjali anand:अभिनेत्री अंजलि आनंद की वेब सीरीज रात जवां है जल्द ही सोनी लिव पर दस्तक देने जा रही है. अंजलि अपने करियर के इस दौर से इस दौर से बेहद खुश हैं क्योंकि उन्हें इनदिनों उनकी साइज देखकर नहीं बल्कि एक्टिंग को देखकर ऑफर्स मिल रहे हैं. उनके इस शो और करियर पर उर्मिला कोरी से हुई बातचीत 

रात जवां है में आप एक मां की भूमिका में है?

अपने दूसरे ही शो में मैं मां बन गयी थी. जब मैंने कुल्फी कुमार बाजेवाले किया था, तब भी मुझे लोगों ने कहा था कि कहां 24 साल की लड़की 6 साल की बच्ची की मां बन रही है. कहानी ही वही थी कि वह 18 साल की उम्र में कॉलेज में ही प्रेग्नेंट हो गई थी. जिससे  पूरी तरह से वह जस्टिफाई हो रहा था. वैसे अगर रोल अच्छा हुआ तो मैं 20 साल के लड़की की मां बनने के लिए तैयार हूं. यही वजह है कि मैं रात जवां है को हां  कह दिया. वैसे मुझे उसी शो में ही ट्रेनिंग मिल गई थी कि बच्चों के साथ कैसे धैर्य के साथ अभिनय करना है, तो वह यहां भी काम आया है. वैसे इस सीरीज में जो मेरी बेटी का किरदार कर रही है. वह साढ़े साल की बच्ची है. वह बहुत ही प्यारी और सुलझी हुई थी. सुमित, ख्याति और विक्की इस सीरीज के डायरेक्टर और लेखक हैं. खास बात है कि यह तीनों ही न्यू पेरेंट्स बने हैं. जिस वजह से उन्हें बच्चों के साथ डील करना और अच्छे से आ रहा था. जिससे उन्होंने मेरी भी मदद की


सुमित व्यास इस सीरीज से डायरेक्ट निर्देश के तौर पर अपनी शुरुआत कर रहे हैं?


सुमित का अनुभव अच्छा खासा रहा है.उसे जीवन की समझ है. वह कमाल के एक्टर हैं. लेखक हैं. यह हम सभी जानते हैं ,लेकिन वह डायरेक्टर भी बहुत ही कमाल के हैं. इस सीरीज की शूटिंग के दौरान हम सभी और उनके फैन हो गए थे. सबसे अच्छी बात यह थी कि वह अपने निर्देशन के दौरान में कभी भी अपने एक्टिंग स्किल को हावी नहीं होने देते थे. वह बहुत ही उलझे हुए इंसान है. वह सेट पर डायरेक्टर की भूमिका में ही थे.

आपके साथ इस शो में दो और एक्टर है बरुण सोबती और प्रिया बापट क्या यह आपको और अच्छा करने के लिए चुनौती देते हैं?


मुझे लगता है कि मैंने अपनी जिंदगी में सबसे बड़ा प्रेशर झेल लिया है. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में इंडस्ट्री के सारे लीजेंड एक्टर्स थे और उन सबके साथ मेरे सीन थे,तो वह डर मेरा वहीं पर निकल गया था. हम यह जरूर कहूंगी कि प्रिया और वरुण दोनों ही मुझसे काफी सीनियर एक्टर हैं. जिंदगी के भी अनुभव उनके मुझसे ज्यादा है. इंडस्ट्री मुझे 8 साल हो चुके हैं, लेकिन यह मेरी नई जर्नी अभी शुरू हुई है. मेरा करियर अभी बिल्ड हो रहा है. वैसे मैंने उनके साथ को बहुत इंजॉय किया. बरुण  जितने सीरियस दिखते हैं,उतने हैं नहीं. वैसे इस बात तो कहने के साथ मैं यह भी बताना चाहूंगी कि मेरा मानना है कि आपके सामने जितना अच्छा एक्टर होगा। आप भी उतना अच्छा परफॉर्म करोगे.

अपने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की फिर आप फिल्मों का हिस्सा बनी और अब ओटीटी क्या आपने सोच समझकर यह फैसला किया था?


मेरी मां मेरे अभिनय के करियर को लेकर खिलाफ थी. इंडस्ट्री हमारा कांटेक्ट नहीं था इसलिए उन्हें डर था कि इसे काम क्या ही मिलेगा. 21 -22 साल की उम्र में मैं  अपनी मां को लेकर एक्टिंग स्कूल गई और मैंने अपनी मां को कहा कि मैं अपनी फीस का जुगाड़ कर लिया है. मुझे आप बस कुछ साल दे दो. 25 साल की उम्र तक अगर मैं एक्टर नहीं बनी ,तो मैं कुछ और करूंगी. मैं लकी थी कि 24 साल की उम्र में ही मुझे मेरा पहला काम मिल गया था.28 साल की उम्र में मुझे रॉकी रानी भी मिल गई.  मुझे लग रहा है कि मैं जहां हूं सही जगह पर हूं क्योंकि भगवान अपने आप रास्ता बना रहा है.

क्या आपकी प्राथमिकता अब ओटीटी और फिल्में ही होने वाली हैं ?

मैं अपने आप को किसी चीज में लिमिट नहीं करना चाहती हूं. लोगों ने तो पहले ही शो के बाद कह दिया था कि इसको दूसरा शो अब कहां से मिलेगा. पहले शो में तो इसको  मोटापे के लिए ही कास्ट किया था लेकिन 3 महीने बाद ही मुझे मैं दूसरा शो कुल्फी कुमार बाजे वाला मिल गया था. उसके बाद लोगों ने कहा कि चलो फिल्मों में तो नहीं आएगी.
रॉकी रानी फिर मिल गई.उसके बाद भी लोगों का मुंह बंद नहीं हुआ. लोगों ने कहा कि लीडिंग रोल तो नहीं मिलेगा और अभी मैं रात जवां है में लीडिंग रोल कर रही हूं. इसके बाद जो डब्बा कार्टल  आ रही है उसमें मेरा बहुत अहम किरदार है. मुझे लगता है लोगों को काम है बोलना. हमको हमको अपना काम करते रहना है

आपके लुक को लेकर जो एक नजरिया इंडस्ट्री का था, क्या वह बदल चुका है?

बदला तो नहीं है,लेकिन धीरे-धीरे कोशिश हो रही है.मुझे मेरा जो भी पहला शो मिला है. वह मेरे लुक को देखकर ही मिला था. टेलीविजन में मेरा पहला शो मुझे ढाई किलो का प्रेम मिला था. जो मेरी साइज पर ही था. रॉकी रानी में भी जो मेरा लुक है,उससे  वह किरदार मिलता-जुलता था. वेब शो में भी वैसा ही था. हां उसके बाद जो मुझे मिल रहा है.वह मुझे मेरे लुक की वजह से नहीं बल्कि जो मैंने एक एक्टर के तौर पर खुद को साबित किया है. उसकी वजह से मिल रहा है. रात जवां है में मेरी साइज को लेकर मेरा किरदार नहीं है. कुल्फी कुमार ने मुझे मेरी बॉडी की वजह से नहीं काम मिला था. मैं लोगों को यही बताना भी चाहती हूं कि एक्टर की बॉडी को मत देखिए,बल्कि उसकी काबिलियत को देखिए.

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बाद चीजें कितनी बदली हैं ?

बहुत बदली हैं. लोगों का नजरिया बदला है. मेरी पहुंच बढ़ी है. उस फिल्म ने मुझे एक नयी और एक खास पहचान दी है. कास्टिंग डायरेक्टर्स का कहना है कि अब हम आपको किसी रोल के लिए सजेस्ट करते हैं तो निर्माता निर्देशक आपको जानते हैं. उनको बताना नहीं पड़ता है कि अंजलि आनंद कौन है. उन्होंने क्या काम किया है. 

अपने करियर को लेकर आपकी आगे की प्लानिंग क्या है ?

अपनी मार्केटिंग जरूरी है. मैंने अच्छी टीम को हायर किया है, जो मेरे लिए यह कर सके. सोशल मीडिया का भी प्रेशर लेना पड़ता है क्योंकि लोग बोलते हैं कि कहीं ना कहीं आपकी कास्टिंग में वह भी अहम रोल अदा करता है. ऐसा नहीं होता तो मैं कल के कल अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दूंगी, लेकिन अभी वह भी जरुरी है. वैसे मेरे फॉलोअर्स धीरे -धीरे बढे -बढे हैं. रॉकी रानी के बाद मेरे फॉलोवर्स तो बढ़े,लेकिन सबसे बड़ा नंबर में कुल्फी कुमार बाजे वाला के साथ आया था क्योंकि वह नंबर वन शो था.

क्या कभी किसी फिल्म के लिए आप अपना वजन बहुत कम कर सकती हैं ?

मैं बताना चाहूंगी कि मैं बहुत हेल्दी खाती हूं. मैं जिम भी जाती हूं, लेकिन  मेरा शरीर वैसा है कि जिसमें असर नहीं होता हैं. वैसे अगर कोई बहुत अच्छा किरदार मिलगा,तो मैं खूब मेहनत  करके थोड़े समय के लिए दुबली पतली बनना चाहूंगी। 

रणवीर सिंह हाल ही में पिता हैं, आपने उन्हें फोन करके या मिलकर बधाई दी ?

राज जवां है करने के बाद मुझे इतना तो समझ आया है कि जब कोई नया पेरेंट्स बनता है, तो उनको इतनी जल्दी डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए. अपने काम पर जब वापस आएंगे,तो फिर मैं उनसे मिलकर उन्हें मुबारकबाद दूंगी. अभी तो मुझे लगता है कि डायपर बदलने में ही वह बिजी होंगे. अपनी बेस्ट फ्रेंड से उसकी डिलीवरी के 6 महीने बाद मैं मिली थी , क्योंकि मुझे पता है कि  शुरुआती 6 महीने बहुत ही हेक्टिक होते हैं, तो अभी रणवीर और दीपिका को उनके बच्ची के साथ समय देना चाहिए 

Exit mobile version