अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी का कार्ड आया सामने, देखें पहली झलक

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उनके शादी को लेकर दर्शकों में काफी बज है. अब उनकी दोस्त श्रद्धा आर्या ने उनकी शादी के कार्ड की एक झलक शेयर की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2021 2:46 PM

Ankita Lokhande Vicky Jain Wedding Card First Look: पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों दिसबंर के महीने में सात फेरे लेंगे. दोनों कपल्स की वेडिंग को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. दोनों ने अभी तक अपनी शादी की तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उनके प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं. अब अंकिता और विक्की के दोस्तों ने उनके शाही शादी के निमंत्रण की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है.

श्रद्धा आर्या ने शेयर किया शादी का कार्ड

अंकिता की दोस्त श्रद्धा आर्या (Sharaddha Arya) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर उनकी शादी के कार्ड को अनबॉक्स किया है. दोनों कपल का कार्ड नीले रंग के बॉक्स में पैक दिखाई दे रहा है. कार्ड के बाहर रिसीव करने वाले का नाम लिखा है और फिर खोलते ही गोल्डन अक्षरों में वेडिंग कपल का नाम लिखा गया है. नाम में विक्की के जगह विकास लिखा हुआ दिखाई दे रहा है. कार्ड पूरा मोतियों से जड़ा हुआ है. वहीं नीचे कई सारे दूसरे कार्ड है, जिसमें सारे फंक्शन की डिटेल्स है. दोनों ग्रैंड हयात होटल में शादी करेंगे.

श्रद्धा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, अब मेरी पसंदीदा लड़की की बारी है…बधाई हो @lokhandeankita @jainvick. आपको बता दें कि श्रद्धा ने 16 नवंबर को दिल्ली में नौसेना अधिकारी राहुल शर्मा नागल से शादी की थी. इस शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी 14 दिसंबर को होगा. 12 दिसबंर को मेहंदी होगी, उसी शाम उनकी सगाई होगी. 13 दिसबंर को हल्दी का फंक्शन है, वहीं शाम को कंगीत की पार्टी होगी. 14 दिसंबर को शाम में रिसेप्शन होगा.

अंकिता और विक्की के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए है. दोनों कपल अपने-अपने आईजी हैंडल पर उसी की झलकियां लगातार शेयर कर रहे हैं. तस्वीरों में अंकिता और विक्की दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे है. उनके पोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. प्री-वेडिंग में अंकिता और विक्की दोनों ही पारंपरिक मराठी पोशाक पहने हुए देखे गए.

आपको बता दें कि पहले अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर रही थी. उनसे ब्रेकअप के बाद वह विक्की जैन को डेट करने लगी. दोनों एक दूसरों को काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं. यह कपल अक्सर मूवी डेट और घूमते स्पॉट किए जाते हैं. दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है. काफी समय से फैंस उनके दुल्‍हन बनने का इंतजार कर रहे हैं.

Also Read: अंकिता लोखंडे इस दिन बॉयफ्रेंड विकी जैन संग करेंगी शादी, जानिए मेहंदी-संगीत समेत रस्मों की तारीख

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version