Ankita Lokhande Bachelorette Party: अंकिता लोखंडे की बैचलर पार्टी में टीवी हसीनाओं ने बिखेरा जलवा, PHOTOS

Prabhat khabar Digital

logo_app

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे जल्द ही अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. खबरों की मानें तो एक्ट्रेस मुंबई के होटल में शादी करेंगे.

ankita lokhande | instagram

logo_app

शादी से पहले अंकिता देर रात अपनी गर्ल गैंग के साथ बैचलर पार्टी एंजॉय करती नजर आईं. इस ग्रैंड पार्टी की तसवीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

ankita lokhande | instagram

logo_app

अंकिता लोखंडे की बैचलर पार्टी में कई टीवी सेलेब्स दिखाई दिए. जिसमें रश्मि देसाई, मृणाल ठाकुर, सृष्टि रोडे शामिल है.

ankita lokhande | instagram

अंकिता के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस बार्बी डॉल लग रही थी. उन्होंने प्‍लम कलर के शॉर्ट ड्रेस पहनी थी. जिसमें वह बेहद हसीन लग रही थी.

ankita lokhande | instagram

एक्ट्रेस खुले कर्ल बालों में हेयर बैंड लगाए काफी जच रही थी. उन्होंने लुक को कंप्लीट करने के लिए लाइट मेकअप और एक्सेसरीज पहना था.

ankita lokhande | instagram

फोटोज में अंकिता टीवी सेलेब्स संग केक काटते, डांस, मस्ती करते हुए नजर आईं. यही नहीं एक वीडियो में अंकिता रश्मि के कंधे पर चढ़कर डांस भी कर रही थी.

ankita lokhande | instagram

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता और विक्की के शादी के फंक्शन 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक चलेंगे.

ankita lokhande | instagram