26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौनी रॉय-सूरज से लेकर अंकिता-विक्की तक ये सेलेब्स शादी के बाद पहली बार मनाएंगे होली, होगा जश्न

रंगों का त्योहार होली का खुमार सभी पर चढ़ने लगा है. जगह-जगह लोग रंग और गुलाल में डूबे दिखाई दे रहे हैं. हर कोई इस त्योहार का पूरे साल बेसब्री से इंतजार करता है. ऐसे में इस बार टीवी जगत में कई ऐसे सेलेब्स है, जो पहली बार अपने पाटनर्स के साथ इस होली को सेलिब्रेट करेंगे.

Undefined
मौनी रॉय-सूरज से लेकर अंकिता-विक्की तक ये सेलेब्स शादी के बाद पहली बार मनाएंगे होली, होगा जश्न 6

टीवी जगत के फेमस कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इस बार शादी के बाद अपनी पहली होली मनाएंगे. दोनों ने बीते साल 14 दिसंबर को एक दूसरे के साथ शादी की थी. दोनों की शादी काफी लैविश थी, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी. अंकिता अपनी शादीशुदा जिंदगी के हर पल को इंजॉय कर रही हैं. दोनों इस वक्त टीवी रिएलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में दिखाई दे रहे हैं.

Undefined
मौनी रॉय-सूरज से लेकर अंकिता-विक्की तक ये सेलेब्स शादी के बाद पहली बार मनाएंगे होली, होगा जश्न 7

टेलीविजन जगत की नागिन मौनी रॉय ने भी बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ गोवा में शादी रचाई. शादी के बाद दोनों की पहली होली है. ऐसे में ये कपल काफी रोमाटिंक अंदाज में होली एक साथ सेलिब्रेट करेंगे. मौनी अपने पति सूरज नांबियार के साथ कश्मीर की वादियों में हनीमून के लिए गई थीं. वहां से लेकर उनकी शादी तक की सबी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी.

Undefined
मौनी रॉय-सूरज से लेकर अंकिता-विक्की तक ये सेलेब्स शादी के बाद पहली बार मनाएंगे होली, होगा जश्न 8

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने भी इसी साल 5 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा के साथ गोवा में सात फेरे लिए थे. दोनों की शादी के हर एक रस्मों की फोटोज जबरदस्त तरीके से वायरल हुई थी. अभी दोनों अपने मैरेड लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं. दोनों की इस बार भी पहली होली है.

Undefined
मौनी रॉय-सूरज से लेकर अंकिता-विक्की तक ये सेलेब्स शादी के बाद पहली बार मनाएंगे होली, होगा जश्न 9

टीवी शो कुंडली भाग्य की प्रीता यानी की श्रद्धा आर्या ने बीते साल 16 नवंबर को अपने बॉयफ्रेंड राहुल नागल के साथ दिल्ली में धूमधाम के साथ शादी रचाई थी. इस साल हाली का पर्व एक्ट्रेस अपने पति और ससुराल वालों के साथ मनाने वाली हैं.

Undefined
मौनी रॉय-सूरज से लेकर अंकिता-विक्की तक ये सेलेब्स शादी के बाद पहली बार मनाएंगे होली, होगा जश्न 10

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस दिशा परमार और सिंगर राहुल वैद्य ने भी बीते साल 16 जुलाई को शादी रचाई थी. दोनों की शादी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हुआ था. शादी के बाद ये कपल अपनी पहली होली सेलिब्रेट करेगा. राहुल ने दिखा को बिग बॉस 14 में सबके सामने प्रपोज किया था. वहीं जवाब में दिशा ने भी हामी भरी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें