22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंकुश राजा का नया गाना ‘मेरी मां मुझे रोने ना देगी’ रिलीज, VIDEO देख हो जाएंगे इमोशनल

भोजपुरी एक्टर और फेमस सिंगर अंकुश राजा का नया गाना 'मेरी मां मुझे रोने ना देगी' रिलीज हो गया है. गाने को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वीडियो में मां-बेटे के बीच का प्यार आपको इमोशनल कर देगा.

भोजपुरी इंडस्ट्री में इन-दिनों नवरात्रि के गाने छाए हुए हैं. सभी सिंगर माता रानी को खुश करने में एक से बढ़कर एक गाने रिलीज कर रहे हैं. इसी बीच अब अंकुश राजा का नया गाना ‘मेरी मां मुझे रोने ना देगी’ रिलीज हो गया है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. ये गाना देवी के विश्वास और मां के बीच का अटूट रिश्ता दिखाता है. अंकुश का ये गाना आपको इमोशनल कर देगा. गाने को निमन हिट्स के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. वीडियो में दिखाया जाता है कि एक्टर की मां को चोट लगी है और वह अस्पताल में भर्ती है. जिसके बाद वह वहां जाते हैं और अपनी मां के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. मनोज मतलबी ने इसके लिरिक्स लिखे है. गोविंद ओझा ने बेहतरीन म्यूजिक दिया है.

These days the songs of Navratri are dominating the Bhojpuri industry. All the singers are releasing more than one song to please Mata Rani. Meanwhile, now Ankush Raja’s new song ‘Meri Maa Mujhe Rone Na Degi’ has been released. The song is getting tremendous views. This song shows the unbreakable bond between Devi’s faith and mother. This song of Ankush will make you emotional. The song has been released on the YouTube channel of Niman Hits. It is shown in the video that the actor’s mother is hurt and is hospitalized. After which he goes there and wishes his mother a speedy recovery. Manoj Methi has written its lyrics. Govind Ojha has given excellent music.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें