14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ANTIM Box Office Collection Day 1: सलमान खान की फिल्म पहले दिन नहीं दिखा पाई कुछ खास कमाल, इतना हुआ कलेक्शन

सलमान खान की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' रिलीज हो चुकी है. हालांकि फिल्म पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं. ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आज कितना कमाल दिखा पाती है, देखने लायक होगा.

सलमान खान (Salman Khan) की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन-फौलोइंग है. भाई की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाल करती है. बीते शुक्रवार को भाईजान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ रिलीज हो चुकी है. फिल्म में भाईजान और आयुष की एक्टिंग की हर तरफ चर्चा हो रही है. फिल्म में सलमान खान जहां पुलिस की भूमिका में हैं, वहीं आयूष एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं.

ऐसा माना जा रहा था कि यह फिल्म पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई करेगी, लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो पहले दिन यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. कमाई के लिहाज से देखें तो शुरुआत धीमी हुई है. माना जा रहा है कि फिल्म वीकएंड में अच्छा कलेक्शन कर सकती है. बॉक्स ऑफिस इंडिया वेबसाइट के मुताबिक ‘अंतिम’ ने 4.25 से 4. 50 करोड़ तक का कलेक्शन किया है.

रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म की शुरूआत जरूर स्लो हुई है, लेकिन यह अच्छे स्थिति में है. सलमान खान जिस तरह से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं इसका असर भी फिल्म के बिजनेस पर पड़ रहा है. माना जा रहा है कि फिल्म वीकएंड में अच्छा कलेक्शन कर सकती है.

Also Read: Antim Review: सलमान खान की नयी मूवी का रिव्यू, सबसे पहले यहां पढ़ें

‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ को एक तरफ जहां फैंस देखने के लिए सिनेमाघरो में जा रहे है. कई फैंस ने फिल्म देखकर इसकी जबरदस्त तारीफ की है. वहीं कुछ लोग बॉयकॉट अंतिन ट्रेंड करवा रहे हैं. वहीं फिल्म समीक्षक ने मूवी को काफी अच्छा बताया है. इस फिल्म के ओपनिंग डे पर दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स की सराहना मिली.

फिल्म अंतिम ने जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते 2’ को भी प्रबावित किया है. बड़े मल्टीप्लेक्स में भारी गिरावट के साथ फिल्म 40-50% नीचे है. आयुष शर्मा और महिमा मकवाना अभिनीत, ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित और सलमा खान द्वारा निर्मित है. यह फिल्म सफल मराठी फिल्म ‘मुल्शी पैटर्न’ का रीमेक है.

Also Read: Antim Movie Review: सलमान खान और आयुष शर्मा का जलवा, जबरदस्त एक्शन से लबरेज हैं ‘अंतिम’

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें